महाराष्ट्र: BMC ने सोनू सूद के खिलाफ MRTP एक्ट के तहत की कार्रवाई की मांग, लगाया है ये आरोप

Bmc Police Complaint Against Sonu Sood : बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अभिनेता सोनू सूद पर जुहू में छह मंजिला रेजिडेंशल बिल्डिंग को होटल में तब्दील करने का आरोप है। बीएमसी ने पुलिस से कहा है कि अभिनेका की इस गलती को संज्ञान में लें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बृहन्मुंबई नगर निगम ने इस मामले में जुहू पुलिस से सोमवार यानी 4 जनवरी को शिकायत की थी। बीएमसी ने पुलिस से गुजारिश की है कि सोनू सूद पर महाराष्ट्र रीजन ऐंड टाउन प्लानिंग (एमआरटीपी) एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।
बीएमसी की शियाकत पर सोनू सूद ने दी प्रतिक्रिया
अभिनेता सोनू सूद ने बीएमसी की शियाकत पर प्रतिक्रिया दी है। सोनू सूद का कहना है कि मैंने बीएमसी से यूजर बदलाव की अनुमति मांगी थी। वह महाराष्ट कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से क्लीयरेंस मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
सोनू सूद ने बताया कि कोरोना वायरस माहमार (कोविड-19) के कारण कोस्टल जोन अथॉरिटी की ओर से अनुमति नहीं मिल सकी है। उन्होंने किसी भी तरह की अनियमितता की बात से इनकार किया है। वहीं, जुहू पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। उसी के आधार पर एफआईआर दर्ज होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS