जेल से बेल के बीच सांसद नवनीत राणा अब BMC की रडार पर, मुआयना करने के लिए घर पहुंची टीम, जानें क्या पूरा मामला

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को जेल से बेल मिल गई हो लेकिन उनकी मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। एक तरफ कोर्ट ने सशर्त दोनों को जेल से राहत दी है तो वहीं दूसरी तरफ बीएमसी की टीम उनके घर पहुंच गई है। सूत्रों का कहना है कि अब उनके घर पर बीएमसी का हथौड़ा चलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी की एक टीम खार इलाके वाले उनके घर पर पहुंची है। आरोप है कि उनका घर अवैध निर्माण के दायरे में है। बीएमसी की टीम अवैध निर्माण का मुआयना कर रही है। बीएमसी ने राणा दंपत्ति को कार्रवाई को लेकर पहले ही नोटिस भेज दिया था।
उधर, राणा दंपत्ति को जमानत मिलने के बाद बीएमसी की एक टीम खार स्थित उनके फ्लैट के बाहर पहुंच गई है। इससे पहले बीएमसी ने घर के बाहर एक नोटिस चस्पा किया था। फ्लैट का निरीक्षण करने और अवैध निर्माण की जांच करने को कहा गया। अगर इनका फ्लैट अवैध निर्माण पाया जाता है, तो उसे हटाने का काम जल्द ही किया जाएगा।
दंपति को 23 अप्रैल को देशद्रोह और सद्भाव के उल्लंघन के कथित अपराधों के लिए खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने बुधवार को निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को जमानत दे दी, जिन्हें हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर एक विवाद के बाद गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस ने बांद्रा इलाके में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की सार्वजनिक घोषणा के बाद गिरफ्तार किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS