नहीं रहे मिस्टर इंडिया में कैलेंडर का किरदार निभाने वाले सतीश कौशिक, 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड जगत में इस वक्त शोकाकुल माहौल है। क्योंकि अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके दोस्त और सहकर्मी अनुपम खेर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सतीश कौशिक का दिल्ली-एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका शव गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमॉर्टम के बाद मुंबई लाया जाएगा।
अनुपम खेर ने दी जानकारी
अनुपम खेर ने लिखा कि मुझे पता है मौत इस दुनिया का अंतिम सच है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में जिंदा रहते हुए ये बात लिखूंगा। 45 साल की दोस्ती पर ऐसा अचानक फुल स्टॉप आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश, ओम शांति।
दो दिन पहले मनाई थी होली
सतीश कौशिक ने मौत से दो दिन पहले जावेद अख्तर के घर पर होली मनाई थी। इसके साथ ही उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। इस होली कार्यक्रम में उनके साथ ऋचा चड्ढा, महिमा चौधरी, अली फजल और अन्य लोग भी शामिल हुए थे।
बचपन से लेकर फिल्मों तक का सफर
सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ था। सतीश चंद्र कौशिक एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक थे। उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक किया और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व छात्र थे। उन्होंने राम लखन, साजन चले ससुराल, जाने भी दो यारो जैसी फिल्मों में अभिनय किया। साथ ही शेखर कपूर की मिस्टर इंडिया में कैलेंडर का किरदार निभाने के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए।
इसी के साथ ही उन्होंने रूप की रानी चोरों का राजा, हम आपके दिल में रहते हैं, तेरे नाम, क्यों की, और हाल ही में पंकज त्रिपाठी के साथ कागज़ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी आने वाली फिल्म कंगना की इमरजेंसी है, जिसमें उन्होंने जगजीवन राम का किरदार निभाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS