मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन, पढ़िए अब तक के 10 बेहतरीन डायलॉग

मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन, पढ़िए अब तक के 10 बेहतरीन डायलॉग
X
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का बुधवार को निधन हो गया। जानें उनसे जुड़े अब तक के 10 बेहतरीन डायलॉग।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। मशहूर एक्टर इरफान खान 54 साल की उम्र में लोगों को अलविदा कह दिए। अचानक तबीयत खराब होने के चलते, उन्हें मंगलवार यानी मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मशहुर एक्टर (Popular actor) की मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। सूत्रों के अनुसार इरफान खान को कुछ दिनों पहले Colon infection हुआ था। हालांकि इसका इलाज चल रहा था, लेकिन हाल ही में इरफान खान पेट की समस्या से परेशान चल रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हो गए थे। हालांकि, इरफान खान इस बीमारी के इलाज के लिए लंदन गए थे और लगभग एक साल तक इलाज के बाद भारत लौट आए थे।

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपने फिल्म करियर में बहुत नाम कमाया था। किसी भी फिल्म में उनकी रोल हमेशा लोगों से एक अलग पहचान बनाती थी। उनकी शांत मूड में रिएक्शन करना, लोगों के चेहरे पर हंसी छोड़ जाती थी।

आज उनके जाने से पूरे देश को खासकर बॉलीवुड से जुड़े लोगों को एक मशहूर एक्टर की कमी जरूर खलेगी। हालांकि अपने फिल्म में काम किए, हर एक- एक डायलॉग लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी।

मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) से जुड़ी अब तक के 10 बेस्ट डायलॉग

1. फिल्म पान सिंह तोमर-

फिल्म पान सिंह तोमर का ये डायलॉग "बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में" लोगों को खूब पसंद आती है।

2. फिल्म गुंडे-

फिल्म गुंडे का ये डायलॉग "पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है, तो जान दोनों में ही खतरे में होती है." लोग इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

3. फिल्म डी-डे-

फिल्म डी-डे का ये डायलॉग "गलतियां भी रिश्‍तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती हैं." हर व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर देती है। खासकर कपल लोगों को ये डायलॉग के साथ मूवी खूब पसंद आती है।



4. फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर-

इरफान खान के फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर "हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है." डायलॉग पर सिनेमाघरों में बैठे लोगों की तालियां गूंज उठती है।

5. फिल्म तलवार-

तलवार मर्डर केस पर बनी फिल्म के डायलॉग "किसी भी बेगुनाह को सज़ा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें." ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

6. फिल्म द किलर-

फिल्म द किलर का "बडे शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है" डायलॉग है। फिल्म द किलर के इस डायलॉग से एक सच्चाई झलकती है।

7. फिल्म ये साली जिंदगी-

फिल्म ये साली जिंदगी का डायलॉग "लोग सुनेंगे तो क्‍या कहेंगे, चुतिया आशिकी के चक्कर में मर गया, और लौन्डिया भी नहीं मिली."। लोग इस मूवी को कम, इस डायलॉग को ज्यादा पसंद करते हैं। खासकर युवा वर्ग जब भी सुनता है तो हंस पड़ता है।

8. फिल्म चॉकलेट-

फिल्म चॉकलेट का ये डायलॉग "शैतान की सबसे बड़ी चाल ये है कि, वो सामने नहीं आता." किसी भी पीठ पीछे बात करने वाले लोगों को लेकर अब तक अक्सर यहीं डायलॉग चिपका दिया जाता है।

9. फिल्म हिंदी मीडियम-

"एक फ्रांस बंदा, जर्मन बंदा स्‍पीक रॉन्‍ग इंग्‍लिश, वी नो प्रॉब्‍लम, एक इंडियन बंदा से रॉन्‍ग इंग्‍लिश, बंदा ही बेकार हो जाता है जी." उनका ये मजेदार डायलॉग के साथ यह मूवी भी लोगों को काफी प्रेरित करती है।

10. फिल्म मदारी-

"तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्‍हारी दुनिया में घुस जाऊंगा." ये डायलॉग भी इनकी इस लिस्ट का एक अहम डायलॉग है।

Tags

Next Story