कोरोना वायरस से बॉलीवुड में हाहाकार, अभी तक इतने सेलिब्रिटीज हो चुके हैं संक्रमित

देशभर में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। अभी तक इसके चंगुल में कई सेलिब्रिटीज आ चुके हैं। इसी क्रम में आज अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट करके बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बी-टाउन के कई स्टार्स अभी तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। आइए जानते हैं कि अभी तक कौन-कौन से स्टार्स कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
1. अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। साथ ही ये भी बताया कि उनके परिवार और स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट हो रहा है।
2. वाजिद खान
1 जून 2020 को वाजिद खान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। बताया गया था कि वाजिद खान कोरोना पॉजिटिव थे और उन्हें किडनी इंफेक्शन की भी शिकायत थी। वाजिद खान ने कई फिल्मों में सलमान खान के साथ काम किया था और वो सलमान के काफी करीबी भी माने जाते थे। उनकी मौत से पूरा बी-टाउन शोक में डूब गया था। इसके बाद वाजिद खान की मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।
3. किरन कुमार
किरन कुमार विश्वात्मा, पत्थर के फूल, धड़कन और मुझसे दोस्ती करोगे जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 19 मई को किरन कुमार की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि उनमें कोरोना के कम लक्षण पाए गए थे।
उन्होंने खुद को अपने घर में ही क्वारंटाइन कर लिया था। पॉजिटिव पाए जाने के बाद 27 मई को तीसरे टेस्ट में किरन कुमार की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ठीक होने के बाद उन्होंने डॉक्टरों का काफी धन्यवाद भी किया था।
4. कनिका कपूर
कनिका कपूर बेबी डॉल जैसे गाने गाने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए हैं। 20 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो काफी चर्चा में रही थी। उन पर 21 मार्च को यूपी पुलिस के द्वारा क्रिमिनल चार्ज भी लगाए गए थे।
बता दें कि कनिका कपूर की रिपोर्ट पांच बार पॉजिटिव आई थी। इसके बाद 6 अप्रैल को दो बार निगेटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
5. शजा मोरानी
प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटियां शजा और जोआ भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। बता दें कि मोरानी चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर के रूप हैं। उन्होंने 6 अप्रैल को अपनी दोनों बेटियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी।
6. पूरब कोहली
पूरब कोहली को रॉक ऑन-2 के स्टार के रूप में जाना जाता है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उनकी पूरी फैमिली कोरोना संक्रमित हो गई है। बता दें कि उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। पूरब कोहली अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में रहते हैं। 11 अप्रैल को कोहली ने इंस्टाग्राम से सूचना दी कि वो और उनका पूरा परिवार कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS