अहमदाबाद-दिल्ली की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला...

अहमदाबाद-दिल्ली की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला...
X
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक कर्मचारी को फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। इस सूचना के मिलते ही कर्मचारी के हाथ-पांव फूल गए और रनवे पर उड़ान भरने जा रही फ्लाइट को तत्काल रोक दिया गया। जानिये जांच में क्या सामने आया...

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मंगलवार को ऑफिस के एक कर्मचारी को फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। इस सूचना के मिलते ही कर्मचारी के हाथ-पांव फूल गए और रनवे पर उड़ान भरने जा रही फ्लाइट को तत्काल रोक दिया गया। इसके बाद उसकी गहन जांच तलाशी ली गई। जांच के दौरान यह सूचना फर्जी निकली। पुलिस अब आरोपी कॉलर की तलाश में जुटी है।

दरअसल मामला मंगलवार का है। शाम को 5.20 बजे अहमदाबाद से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट उड़ान भरने जा रही थी। इसी फ्लाइट में जाने वाला एक यात्री इसमें नहीं पहुंचा था। इसके बाद से एयरपोर्ट के कर्मचारी ने उस यात्री के द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल किया, ताकि उसको उसकी फ्लाइट के बारे में याद दिलाया जाए कि कहीं उसकी फ्लाइट छूट न जाए। फोन उठाने के बाद कॉल पर उस व्यक्ति ने कहा कि मुझे वहां क्यों आना चाहिए। मैं मरना नहीं चाहता हूं। आपकी फ्लाइट में बम है। इसके बाद से एयरपोर्ट के कर्मचारी ने उस व्यक्ति का नाम जानना चाहा, तो तुरंत उस व्यक्ति ने फोन काट दिया। इसके बाद से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और दिल्ली से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी एयरपोर्ट पर पहुंच गई और फ्लाइट की अच्छी तरह से तलाशी ली गई। गहनता से जांच करने के बाद पता चला कि कॉल केवल अफवाह मात्र थी। फ्लाइट पूरी तरह से सुरक्षित है। इसी बीच जिस शख्स के नाम पर एयरपोर्ट के रिकार्ड में नंबर था, वह भी एयरपोर्ट पर पहुंच गया। इसके बाद से पता चला कि फोन को किसी और शख्स ने उठाया था। यह कॉल केवल अफवाह मात्र थी।

पुलिस कॉल करने वाले शख्स की तलाश में जुटी

जो व्यक्ति फ्लाइट में बोर्ड करने से रह गया था, वो भी एयरपोर्ट पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि इस फ्लाइट के टिकट को उसकी कंपनी के प्रशासनिक विभाग ने बुक कराया था। टिकट को बुक करने के लिए जो मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दी गई है, वो भी मेरी नहीं है। इसके बाद पुलिस ने जिस व्यक्ति ने फोन उठाकर बम की सूचना दी, उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story