दिल्ली से देवघर जा रही Indigo Flight में बम की धमकी, लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से देवघर जा रही Indigo Flight में बम की धमकी, लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
X
Indigo Flight Bomb Threat: दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

Indigo Flight Bomb Threat: दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। बम की धमकी की सूचना के बाद फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट 6E 6191 को बम की धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी दे दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से देवघर जा रहे इंडिगो के एक विमान को सोमवार को बम की सूचना मिलने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया। इस संबंध में इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। इसके साथ ही जांच के बाद विमान को उड़ान भरने के लिए भी मंजूरी दे दी गई है।

लखनऊ में चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के अधिकारियों ने भी इस मामले एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि बम की धमकी फर्जी है। बयान में कहा गया कि सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल और जांच के बाद फ्लाइट को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इस धमकी की सत्यता की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाए। इसके साथ ही ये दावा भी किया जा रहा है कि धमकी देने वाले को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, इस गिरफ्तारी की किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की जाती है।

Tags

Next Story