दिल्ली से देवघर जा रही Indigo Flight में बम की धमकी, लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

Indigo Flight Bomb Threat: दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। बम की धमकी की सूचना के बाद फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट 6E 6191 को बम की धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी दे दी गई थी।
IndiGo flight 6E 6191 operating from Delhi to Deogarh was diverted to Lucknow following a specific bomb threat today. All necessary security protocols were followed & the aircraft was cleared for takeoff. IndiGo is following the rules of the security agencies in the probe: IndiGo pic.twitter.com/85gis2UUpV
— ANI (@ANI) February 20, 2023
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से देवघर जा रहे इंडिगो के एक विमान को सोमवार को बम की सूचना मिलने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया। इस संबंध में इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। इसके साथ ही जांच के बाद विमान को उड़ान भरने के लिए भी मंजूरी दे दी गई है।
लखनऊ में चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के अधिकारियों ने भी इस मामले एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि बम की धमकी फर्जी है। बयान में कहा गया कि सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल और जांच के बाद फ्लाइट को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इस धमकी की सत्यता की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाए। इसके साथ ही ये दावा भी किया जा रहा है कि धमकी देने वाले को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, इस गिरफ्तारी की किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS