सीमा विवाद: गृहमंत्री अमित शाह ने असम और मिजोरम के सीएम से फोन पर की बात, जानें मामला

सीमा विवाद: गृहमंत्री अमित शाह ने असम और मिजोरम के सीएम से फोन पर की बात, जानें मामला
X
अमित शाह ने असम सीएम हेमंत बिस्व सरमा और मिजोरम सीएम जोरामथंगा से फोन पर बातचीत की और दोनों ही सीएम से शांति बनाए रखने की बात कही है।

असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार बैठक और बातचीत कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने असम और मिजोरम राज्यों के मुख्यंत्रियों से फोन पर बातचीत की। दोनों ही राज्य विवाद खत्म करने के लिए सार्थक संवाद के लिए तैयार है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह ने असम सीएम हेमंत बिस्व सरमा और मिजोरम सीएम जोरामथंगा से फोन पर बातचीत की और दोनों ही सीएम से शांति बनाए रखने की बात कही है। मिजोरम सीएम ने कहा कि सीमा विवाद का सौहार्दपूर्ण तरीके से सार्थक संवाद के जरिए हल निकाला जाएगा। हम उसके लिए तैयार हैं।

जोरामथंगा ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने गृहमंत्री अमित शाह और असम सीएम सरमा से फोन पर बातचीत की है। हमने फैसला किया है कि असम और मिजोरन सीमा विवाद का हल सार्थक संवाद के जरिए निकाला जाएगा। साथ ही मिजोरम सीएम ने राज्य की जनता से अपील की है कि वह ऐसा कोई भी भड़काऊ बयान या फिर सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करें।

उन्होंने मिजोरम की जनता को साफ संदेश देते हुए कहा कि ऐसे वक्त में संभावित तनाव से बचें और किसी भी तरह के संवेदनशील पोस्ट को सोशल मीडिया पर जारी न करें। आप अपनी बुद्धिमता से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें।

जानकारी के लिए बता दें कि बीती 26 जुलाई को असम और मिजोरम सीमा के पास कोलासिब जिले के वायरेंग्टे कस्बे में हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में असम के 6 जवान मारे गए और कम से कम 7 स्थानीय लोगों की भी जान चली गई थी। फिलहाल, अभी इलाके में शांति है, वाहनों के आवागमन पर बीते 6 दिनों से प्रतिबंध जारी है। तनाव वाले इलाकों में सेना पेट्रोलिंग कर रही है।

Tags

Next Story