Breach Of Protocol: राज्यपाल थावरचंद गहलोत को छोड़ एयर एशिया के विमान ने भरी उड़ान, एयरलाइन ने बताया कारण

Breach Of Protocol: कर्नाटक से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यहां पर एयर एशिया (Air Asia) के विमान ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) से राज्यपाल थावरचंद गहलोत को लिए बिना ही उड़ान भर ली। हालांकि, राज्यपाल एयरपोर्ट के लाउंज में इंतजार कर रहे थे। इस बीच, एयरलाइन पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का भी आरोप लगाया गया है। वहीं, एयरलाइन ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) को गुरुवार दोपहर टर्मिनल-2 से हैदराबाद (Hyderabad) के लिए उड़ान भरनी थी। उन्हें एक दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए सड़क के रास्ते से रायचूर जाना था। जैसे ही एयर एशिया की फ्लाइट आई, उसमें उनके सामान को तो रख दिया गया था, लेकिन जब तक वह वीआईपी लाउंज से उड़ान भरने के लिए पहुंच पाते, तब तक विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भर चुका था। इसके बाद राज्यपाल को अगले विमान के लिए तकरीबन 90 मिनट का इंतजार करना पड़ा था और वह अगली फ्लाइट से हैदराबाद गए। गवर्नर हाउस के अधिकारियों ने भी इस मामले पर कुछ नहीं बोला है। प्रोटोकॉल अधिकारियों ने एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
Also Read: एयर एशिया की फ्लाइट में हड़कंप, यात्री ने दी हवा में विमान को उड़ाने की धमकी
एयरलाइन ने जताया खेद
एयरलाइन (Airline) ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को हुई असुविधा के लिए हमे खेद है। इस मामले की पूरी तरह से जांच कराई जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। एयरलाइन ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम राज्यपाल के ऑफिस के संपर्क में बनी हुई है। उनकी तरफ से कहा गया कि प्रोफेशनलिज्म के हाई स्टैंडर्ड (High Standards) और प्रोटोकॉल के पालन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट बनी हुई है और हम राज्यपाल के ऑफिस के साथ अपने संबंधों को गहराई से अहमियत देते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS