Breaking: मशहूर शायर राहत इंदौरी ने दुनिया को कहा अलविदा, कोरोना से थे संक्रमित

मशहूर शायर राहत इंदौरी का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। बीते दिन उन्हें कोरोना संक्रमण के चलते इंदौर के ऑरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर शहर राहत इंदौरी का इंदौर के एक अस्पताल में निधन हो गया है। बीते कई दिनों से बीमार थे और कल ही उन्होंने जानकारी दी कि उनमें कोरोना के शुरुआती लक्षण है। जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उनका इलाज किया जा रहा था।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन राहत इंदौरी ने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर सोमवार को मेरा कोरोना टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।
उन्होंने लोगों से अपील की थी कि स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए बार-बार उन्हें या फिर परिवार को फोन न करें, इसकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सभी को मिलती रहेगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS