बड़ी खबर: पीएम मोदी की अपील के बाद सीरम ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत घटाई, अब एक नई खुराक 300 में

बड़ी खबर: पीएम मोदी की अपील के बाद सीरम ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत घटाई, अब एक नई खुराक 300 में
X
पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत को घटा दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत को घटा दिया है। इसका एलान खुद एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट किया है। कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 100 रुपये घटा दी है।

एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा कि सीरम ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत को घटा दिया है। पहले राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति खुराक तय की थी। जो अब 300 रुपये प्रति खुराक कर दी है।


आगे लिखा कि सीरम कंपनी की तरफ से राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज करता हूं। यह कीमत तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। वहीं इससे राज्य सरकारों को करोड़ों रुपये की बचत होगी।

सीरम इंस्टीट्यूट ने इससे पहले बीते शुक्रवार को एलान किया था कि सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अगल अगल दामों पर वैक्सीन दी जाएगी। प्राइवेट अस्पतालों में कोविशिल्ड वैक्‍सीन 600 रुपये प्रति खुराक दी जाएगी और वहीं राज्य सरकारों को वैक्‍सीन 400 रुपए प्रति खुराक दी जाएगी। लेकिन कोर्ट और राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए दामों पर विवाद के बाद पूनावाला ने राज्‍यों के लिए वैक्‍सीन का रेट 100 रुपए घटा दिया।

बता दें कि कई राज्य सरकारें और विपक्षी दल वैक्सीन की कीमत को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। भारत में कोविशील्ड वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई जा रही है।

Tags

Next Story