Breaking: भारत मंदी के दौर से निकला बाहर, GDP में वृद्धि दर 0.4 फीसदी

Breaking: भारत मंदी के दौर से निकला बाहर, GDP में वृद्धि दर 0.4 फीसदी
X
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ सेभारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक अच्छी खबर आई है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से भारत के लिए एक अच्छी खबर दी है। भारत मंदी के दौर से बाहर निकल गया है। सिर्फ दिसंबर तिमाही में ही भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 0.4 फीसदी की बढ़त हुई है।

एनएसओ के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़ोतरी के साथ वापस आई है। जीडीपी 0.4 फीसदी बनाम 3.3 फीसदी बढ़ी है। वित्त वर्ष 2015 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 8 फसदी थी। जो 7.7 फीसदी पहले अनुमानित रही। जीडीपी विकास काफी हद तक उम्मीदों के अनुरूप है। एक अनुमान है कि जो पहले प्रत्याशित की तुलना में उच्च संकुचन को दर्शाता है।

3.9 फीसदी पर कृषि क्षेत्र की वृद्धि उच्च स्तर पर थी। वित्तीय सेवाओं, रियल एस्टेट सेक्टर में कुछ बढ़ोतरी हुई है। जो सकारात्मक है। दूसरी तरफ दूसरी तिमाही में त्योहारी की वजह से बढ़ोतरी देखी गई। तीसरी तिमाही में खपत धीमी हो गई और सकल पूंजीगत पूंजी निर्माण में तेजी आई है। जिसकी वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से उछली।

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते अक्टूबर से दिसंबर के बीच कुल जीडीपी 36.22 लाख करोड़ रुपये की रही। जो बढ़ोतरी में दर्ज की गई। इस साल कुल जीडीपी 134.09 लाख करोड़ रुपये रही है। इससे पहले साल 2019-20 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 4 फीसदी की बढ़त हुई थी। जिसके बाद भारत समेत दुनिया में मंदी का दौर शुरू हुआ। कोरोना काल के चलते पूरी दुनिया में मंदी का असर दिखा।

Tags

Next Story