शेयर बाजार में आया जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1100 अंक चढ़कर खुला

शेयर बाजार में आया जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1100 अंक चढ़कर खुला
X
कॉपोरेट टैक्स में कटौती के बाद सोमवार को शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल आया है। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्ट 1100 अंक चढ़ गया तो वहीं निफ्टी में 270 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉपोरेट टैक्स में कटौती के बाद एक बार फिर सोमवार को शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल आया है। सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्ट 1100 अंक चढ़ गया तो वहीं निफ्टी में 270 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है।

कॉरपोरेट टैक्स में छुट के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी के साथ 1100 अंक चढ़कर खुलाष इससे पहले शुक्रवार को 2000 अंकों की उछाल आई थी। यह 10 सालों में सबसे अधिक उछाल देखी गई है।

सोमवार सुबह जैसे ही शेयर बाजार खुले तो सेंसेक्स 1100 अंकों के उछाल के साथ खुला वहीं बीएसई सेंसेक्ट 39 हजार के पार पहुंच गया। इस एक ऐतिहासिक बढ़त बताया जा रहा है। इससे पहले 20 सितंबर को टैक्ट कटौती के बाद सेंसेक्ट ने 2200 अंकों की बढ़त हासिल की थी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के रिकॉर्ड के मुताबिक, सेंसेक्स 991.17 अंक यानी 2.43 फीसदी की बढ़त के बाद 39,005.79 के स्तर पर खुला। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी में भी उछाल देखी गई है। निफ्टी 276.60 अंक यानी 2.45 फीसदी की बढ़त हासिल की है।

बीते शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट टैक्स में आश्चर्यजनक कटौती के बाद सेंसेक्स में एक दशक में अपनी सबसे बड़ी उछाल को देखा गया जो सेंसेक्ट 1921 अंक पर तुरंत पहुंच गया।

सरकार ने प्रभावी कॉर्पोरेट टैक्स दरों को घटाकर 25.17 प्रतिशत कर दिया। जिसमें सभी उपकर और अधिभार शामिल हैं। सीतारमण ने कहा था कि कॉरपोरेट टैक्स में कमी और अन्य राहत उपाय सालाना 1.45 लाख करोड़ रुपये होंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story