BRICS Summit 2023: पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका रवाना, बोले- द्विपक्षीय बैठक करने के लिए उत्सुक

BRICS Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीकी की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार यानी आज सुबह साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान वह सदस्य देशों के साथ मुलाकात करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
पीएम मोदी ने यात्रा करने से पहले ट्वीट कर क्या कहा
साउथ अफ्रीका की यात्रा से पर जाने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वह जोहान्सबर्ग में विश्व के कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने को उत्सुक हैं। साथ ही, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें 40 वर्षों के बाद ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधामंत्री होने का सम्मान हासिल है। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन अपने सदस्यों को सहयोग की भावना देने के लिए एक उचित अवसर देगा। साथ ही, कहा कि ब्रिक्स देशों का एक मजबूती का सहयोग वाला एंजेडा रहा है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi departs for Johannesburg, South Africa.
— ANI (@ANI) August 22, 2023
He is visiting South Africa from 22-24 August at the invitation of President Cyril Ramaphosa to attend the 15th BRICS Summit being held in Johannesburg under the South African Chairmanship. pic.twitter.com/ZP9x2lXJap
3 साल तक ऑनलाइन हुआ ब्रिक्स सम्मेलन
कोविड-19 महामारी के कारण लगातार तीन साल तक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ऑनलाइन मोड पर चला था। यह पहला शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें सदस्य देशों के प्रतिनिधि खुद मौजूद रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से एक व्यापारिक डेलीगेशन भी बिजनेस मीटिंग में भाग लेने के लिए इन देशों की यात्रा कर रहा है।
द्विपक्षीय वार्ता भी संभव
पीएम नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ऑनलाइन मोड में शामिल होंगे। वहीं, रूसी डेलीगेशन का नेतृत्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मीटिंग में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं। इस साल ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता साउथ अफ्रीका कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS