Brij Bhushan Singh को यौन शोषण मामले में मिली राहत, WFI की सदस्यता पर भी दिया रिएक्शन

Brij Bhushan Singh को यौन शोषण मामले में मिली राहत,  WFI की सदस्यता पर भी दिया रिएक्शन
X
WFI Membership: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई। साथ ही, कोर्ट ने सुनवाई को 1 सितंबर तक के लिए टाल दिया है। वहीं, बृजभूषण सिंह ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता निलंबित होने को लेकर भी बयान दिया है।

Brij Bhushan Singh On WFI Membership: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप पर शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि, इस मामले में सुनवाई को 1 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। अगली तारीख पर कोर्ट क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार पर दलीलों को सुनेगी। आज हुई सुनवाई में महिला पहलवानों की तरफ से वकील रेबिका जॉन ने अपना पक्ष रखा है।

महिला पहलवान की वकील ने क्या कहा

महिला पहलवान की वकील रेबिका जॉन ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी दलीलें देते हुए कहा कि एक महिला पहलवान ने दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि मुझको शारीरिक रूप से परेशान किया गया और साथ ही, कोम्प्रोमाईज करने के लिए भी दवाब बनाया गया था। साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी दर्ज मामलों में साफ नजर आता है कि बृजभूषण शरण सिंह अपनी राजनीतिक शक्ति का उपयोग करके सभी को प्रभावित करने की कोशिश किया करते थे।

भारतीय कुश्ती महासंघ की अध्यक्षता रद्द होने पर क्या बोले बृजभूषण

विश्व कुश्ती संघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को 24 अगस्त को खत्म कर दिया। विश्व कुश्ती संघ के इस फैसले ने भारतीय पहलवानों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। इसकी वजह से सभी भारतीय पहलवान अपने देश के झंडे के नीचे किसी भी प्रतियोगिता में भागीदारी नहीं दर्ज करा पाएंगे। विश्व कुश्ती संघ की तरफ से यह निर्णय सही समय पर चुनाव नहीं कराने को लेकर लिया गया है।

इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये भारत देश के लिए बहुत बड़ा ही नुकसान है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि विश्व कुश्ती संघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग कर दिया है। बृजभूषण शरण सिंह बोले कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि जल्द से जल्द सब कुछ समाप्त हो जाए और विश्व कुश्ती महासंघ, भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को फिर से बहाल कर दे।

Tags

Next Story