BBC IT Survey: ब्रिटिश विदेश मंत्री ने एस जयशंकर के सामने उठाया BBC डॉक्यूमेंट्री और IT के छापे का मुद्दा

BBC IT Survey: ब्रिटिश विदेश मंत्री ने एस जयशंकर के सामने उठाया BBC डॉक्यूमेंट्री और IT के छापे का मुद्दा
X
BBC की डॉक्यूमेंट्री का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले को लेकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली की प्रतिक्रिया सामने आई है।

BBC की डॉक्यूमेंट्री का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले को लेकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली की प्रतिक्रिया सामने आई है। क्लेवरली ने कहा कि मैंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री नहीं देखी है, लेकिन मैंने यूके और भारत की प्रतिक्रियाएं देखी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के सामने बीबीसी दफ्तरों में हुए आईटी के छापों का मुद्दा भी उठाया। इसके जवाब में जयशंकर ने कहा कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। ब्रिटेन के मंत्री द्वारा उठाए गए सवालों पर भारत के विदेश मंत्री ने अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा है। बता दें कि क्लेवरली जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए भारत में हैं।

इस दौरान ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा कि बीबीसी एक स्वतंत्र संगठन है और सरकार से बिल्कुल अलग है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर भी सवाल उठाया है। क्लेवरली ने कहा कि मैंने डॉक्यूमेंट्री नहीं देखी है, लेकिन यूनाइटेड किंगडम और भारत की प्रतिक्रियाएं देखी हैं।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच संबंध और अधिक मजबूत होता जा रहा है। दरअसल, बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री इंडिया द मोदी क्वेश्चन को भारत सरकार ने बैन कर दिया था। इसके कुछ दिनों के बाद ही बीबीसी के दफ्तरों में आयकर विभाग ने सर्वे किया था।

बीबीसी के दफ्तरों में छापेमारी को लेकर विपक्ष ने कई नेताओं ने सवाल उठाया था। इसके साथ ही यूके सरकार भी बीबीसी के बचाव में सामने आई थी। वहीं, आयकर विभाग ने दावा किया था कि ब्रिटिश मीडिया कंपनी की आय भारत में संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं थी। बीबीसी ने कुछ करों का भुगतान नहीं किया था, जिसके बाद उस पर कार्रवाई की गई।

Tags

Next Story