कर्नाटक विधानसभा को BS YEDIYURAPPA ने कहा अलविदा, बोले- पार्टी को करता रहूंगा मजबूत

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में अपना विदाई भाषण दिया। इसमें उन्होंने कहा कि विधानसभा में उनकी अंतिम उपस्थिति होने की संभावना है, शिकारीपुरा से आठ बार के विधायक येदियुरप्पा ने बुधवार को घोषणा की कि वह विधानसभा में लौटने के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी को अंतिम सांस तक मजबूत करने और सत्ता में लाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा का ऋणी
बीएस येदियुरप्पा को जुलाई 2021 में उनकी उम्र के कारण मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया गया था। वह 27 फरवरी को 80 वर्ष के हो गए थे। विधानसभा में अपने विदाई भाषण में बोलते हुए उन्होनें कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। अगर मैं चुनाव में खड़ा नहीं भी होता हूं, तो पीएम मोदी ने मुझे जिस तरह का सम्मान दिया है और जो पद दिए हैं, उसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता। अपनी आखिरी सांस तक पार्टी को खड़ा करने के लिए पूरी कोशिश करता रहूंगा। इसके साथ ही कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत अवसर दिए हैं, जिसकी वजह से चार बार का मुख्यमंत्री रह चुका हूं।
भाजपा संगठन के लिए करता रहूंगा काम
बीएस येदियुरप्पा ने सत्ताधारी दल के विधायकों से कहा कि विश्वास के साथ लोगों के सामने जाकर वोट मांगे। मैं चाहता हूं कि आप सभी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाएं और लोगों का दिल जीतें। इसके साथ ही विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के शब्द हमारा मनोबल नहीं गिरा सकते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि अगर वे बीजेपी, पीएम मोदी, पार्टी या आरएसएस के आदर्शों पर हमला करते हैं, तो वे बीजेपी और आरएसएस से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन यह सच नहीं है। यह एक सपना है और वे जल्द ही जागेंगे और हकीकत को अपने सामने पाएंगे। शुक्रवार को बजट सत्र के समाप्त होने पर बीएस येदियुरप्पा को औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS