बीएस येदियुरप्पा राज्यपाल को इस्तीफा सौंप कर बोले- हाईकमान का कोई दबाव नहीं है, खुद से लिया फैसला

बीएस येदियुरप्पा राज्यपाल को इस्तीफा सौंप कर बोले- हाईकमान का कोई दबाव नहीं है, खुद से लिया फैसला
X
बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि दो साल कर्नाटक की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभारी हूं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिसके बाद बीएस येदियुरप्पा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हाईकमान कर मुझ पर कोई दबाव नहीं था। मैंने इस्तीफा देने का फैसला खुद से ही लिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीएस येदियुरप्पा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस्तीफा देने के लिए किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला। ये मैंने खुद फैसला लिया ताकि सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद कोई और मुख्यमंत्री का पद संभाल सके। मैं अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करूंगा।

इसके अलावा बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि दो साल कर्नाटक की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभारी हूं। मैंने 2 दिन पहले इस्तीफा देने का फैसला लिया था और राज्यपाल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा जल्द ही कर्नाटक में ऑब्जर्वर भेजेगी। इस बीच, बीएस येदियुरप्पा कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे। केंद्रीय पार्टी नेतृत्व और राज्य पार्टी नेतृत्व सीएम पद के लिए अगले चेहरे पर चर्चा करेंगे।

थोड़ी देर पहले बीएस येदियुरप्पा ने किया था इस्तीफा देने का ऐलान

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज दोपहर से पहले बीएस येदियुरप्पा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वे लंच के बाद राज्य के राज्यपाल से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे। बीएस येदियुरप्पा राज्य में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुआ कहा था कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं दोपहर के भोजन के बाद राज्यपाल से मिलूंगा और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।

Tags

Next Story