बीएसएफ ने इंटरनेशनल बॉर्डर से 6 पाकिस्तानी युवकों को किया गिरफ्तार, खुफिया एजेंसियां कर रही पूछताछ

बीएसएफ ने इंटरनेशनल बॉर्डर से 6 पाकिस्तानी युवकों को किया गिरफ्तार, खुफिया एजेंसियां कर रही पूछताछ
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन छह युवकों को बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार शाम करीब पांच बजे अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र से पकड़ा है। इन सभी की उम्र 20 से 21 वर्ष बताई जा रही है।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर स्थित इलाके से छह पाकिस्तानी युवकों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन छह युवकों को बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार शाम करीब पांच बजे अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र से पकड़ा है। इन सभी की उम्र 20 से 21 वर्ष बताई जा रही है। इन युवकों से सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि ये सभी अनजाने में सीमा पर पहुंच गए या उनका कोई गलत मकसद था।

बता दें कि बीते गुरुवार को बीएसएफ के महानिरीक्षक एन एस जमवाल ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी। एन एस जमवाल ने ने उप राज्यपाल को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया था। साथ ही बीएसएफ के द्वारा चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों और सीमा सुरक्षा ग्रिड के बारे में जानकारी से भी अवगत कराया था।

अधिकारियों ने बताया कि उप राज्यपाल और जमवाल के बीच बॉडर्स के इलाकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और सुचेतगढ़ और चामिलियाल को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने के मसले पर भी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि सिन्हा को स्थानीय लोगों और बीएसएफ के जवानों से बातचीत के लिए सीमाई इलाकों की यात्रा करने का भी न्योता दिया है।

Tags

Next Story