भारतीय सीमा में पाकिस्तान ने फिर भेजा ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने की 5 राउंड फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय सीमा में पाकिस्तान ने फिर भेजा ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने की 5 राउंड फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी
X
पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) में भारत-पाक सीमा (Indo-Pak Border) पर भारत में ड्रोन भेजने की पाकिस्तान की कोशिश को बीएसएफ (BSF) ने सोमवार को नाकाम कर दिया है।

पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) में भारत-पाक सीमा (Indo-Pak Border) पर भारत में ड्रोन भेजने की पाकिस्तान की कोशिश को बीएसएफ (BSF) ने सोमवार को नाकाम कर दिया है। देर रात पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) गुरदासपुर (Gurdaspur) के कसोवाल बॉर्डर (Kasowal Border) आउट पोस्ट पर देखा गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद बीएसएफ के जवानों और एक महिला जवान ने ड्रोन पर 5 राउंड फायरिंग (5 Rounds Firing) की।

जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा पर आ गया। बीएसएफ (BSF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह 12:30 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरदासपुर सेक्टर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) की आवाज सुनाई दी। ड्रोन की आवाज सुनकर बीएसएफ के जवान सक्रिय हो गए। देर रात पेट्रोलिंग टीम ने ड्रोन पर 5 राउंड फायरिंग भी की।

जिसके तुरंत बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया। जिसमे बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। और साथ ही ड्रोन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि पाकिस्तान के ड्रोन को भारतीय सीमा (indian border) पर भेजने का क्या मकसद था? वही एक दिन पहले फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। हालांकि उस वक्त बीएसएफ की टीम ड्रोन को मार गिराने में सफल रही थी। ड्रोन को मार गिराने के बाद इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया गया। बीएसएफ को आशंका थी कि चीन का यह ड्रोन हेरोइन या हथियारों की खेप फेंक कर लौट रहा है।

Tags

Next Story