BSF ने जम्मू सीमा पर पाकिस्तानी महिला घुसपैठ को किया ढेर, कई बार किया था अगाह

BSF ने जम्मू सीमा पर पाकिस्तानी महिला घुसपैठ को किया ढेर, कई बार किया था अगाह
X
सेना द्वारा कई बार अगाह करने के बावजूद सीमा की तरफ आ रही संदिग्ध घुस पैठ। सेना ने पाकिस्तान की सीमा में ही मार गिराया।

देश की सीमा पर तैनात बीएसएफ (BSF) के जवानों ने रविवार देर रात पाकिस्तानी महिला घुस पैठिए को मार गिराया। सीमा में घुस पैठियों की सूचना पर अलर्ट हुए बीएसएफ जवानों ने फायरिंग (Jammu Border) में घुस पैठी को मार गिराया। इसका ऐलान सोमवार को सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक एसपीएस संधू न किया। सुरक्ष बल ने यह कदम संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तानी घुस पैठ चेतावनी (Warning) के बाद भी न रुकने पर उठाया।

जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक एस पी एस संधू ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने रविवार रात आर एस पुरा सेक्टर में घुसपैठिए को मार गिराया। सोमवार को अपना बयान जारी करते हुए बीएसएफ, जम्मू के जन संपर्क अधिकारी संधू ने कहा कि '' BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी। इस पर एक महिला घुस पैठिए को आता देखा गया। सेना की ओर से इस घुसपैठिए को कई बार सीमा पार नहीं करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन घुसपैठ कर रही महिला सीमा पर लगे बाड़ की तरफ तेजी से दौड़ती आ रही थी ।'' उन्होंने बताया कि इसके बाद बीएसएस (BSF) के जवानों ने गोलियां चलाई और घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा के भीतर ही बीएसएफ की बाड़ के पास ही मार गिराया। जिसके बाद घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।

Tags

Next Story