पंजाब में भारत-पाक बॉर्डर से 2 एके-47 समेत अन्य हथियार बरामद, घुसपैठ पर भी निगरानी तेज

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कल यानी बीते शनिवार को भी भारत-पाक बॉर्डर पर 2 घुसपैठिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भारतीय आर्मी ने उनकी नापाक साजिश को नाकाम कर दिया। आज फिर पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर वाले इलाके से बीएसएफ के जवानों ने 2 एके-47 समेत अन्य गोला बारूद बरामद किया है। पाकिस्तान के आतंकवादी लगातार भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान किसी साजिश के तहत घुसपैठ कर रहा है, लेकिन हमारी पूरी टीम सतर्क हो गई है। पाकिस्तान अपनी नापाक इरादों में कभी कामयाब नहीं हो सकेगा।
11 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे पंजाब के अबोहर में बीएसएफ के जवानों को सफलता हाथ लगी है। बीएसएफ के जवानों ने 2 एके-47 राइफल, 4 राइफल मैगजीन, और कारतूस बरामद किए। हथियार मिलने से आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि हम हर तरीके से सतर्क हैं। कोई भी अनहोनी नहीं हो इसके लिए बीएसएफ के जवान तत्पर हैं।
कल भी की थी घुसपैठ की कोशिश
अधिकारियों ने बताया कि कल भी भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर दो पाकिस्तानी घुसपैठियों ने भारत में घुसपैठ करने का प्रयास किया था। इसी दौरान भारतीय किसान भी अपने खेतों में काम करने गए थे। घुसपैठिया को चोरी छुपे बॉर्डर पार करते किसानों ने देख लिया। इसके बाद किसानों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो पाकिस्तानी आर्मी ने फायरिंग कर दी। इससे किसानों में अफरा-तफरी मच गई। तभी बॉर्डर पर पहरा दे रहे बीएसएफ के जवान सतर्क हो गए और इधर से भी जवाबी फायरिंग करने लगे। इस दौरान भारतीय आर्मी ने 18 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद घुसपैठियों समेत पाक रेंजर्स भी लौटने को मजबूर हो गए।
बता दें कि सर्दी का मौसम आते ही पाक की ओर से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने का प्रयास तेज हो जाता है। इसके साथ ही ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करता है ताकि भारत में आंतकी वारदातों को अंजाम दिया जा सके। इसके चलते भारतीय सेना लगातार सतर्क है और यही कारण है कि आए दिन हथियार, ड्रग्स और घुसपैठिये आए दिन गिरफ्तार हो रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS