Punjab: BSF ने पाकिस्तान का 'मेड इन चाइना' ड्रोन मार गिराया, इलाके में तलाशी अभियान जारी

पंजाब के फिरोजपुर सीमा क्षेत्र में कम ऊंचाई पर उड़ रहे एक हेक्साकॉप्टर (ड्रोन) को शुक्रवार रात बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है। यह मेड इन चाइना है और इसने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है। एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा सुरक्षाबल ने की ओर से बताया गया है कि अमरकोट में सीमा चौकी पर गश्ती कर रही एक टीम को बीती रात लगभग 11:10 बजे कुछ गुंजने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद जब टीम ने देखा कि एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ता रहा है। कोई देरी नहीं करते हुए जवानों ने ड्रोन को गिराकर कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है ये ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर की दूरी पर और सीमा सुरक्षा बड़ा से 150 मीटर की दूरी पर था।
सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर से सीमा पार अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ तलाशी अभियान के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह ड्रोन मादक पदार्थ भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया था या फिर सीमा पार से हथियार पहुंचाने के लिए। मामले में अधिक जानकारी का फिलहाल इंतजार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS