BSP सुप्रीमो मायावती ने फिर की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, One Nation, One Election पर रखा स्टेंड

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने रविवार को एक अहम बैठक की है। बैठक के दौरान बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग दोहराई है।
मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव होने के दौरान केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आए एकतरफा चुनाव परिणाम सबको चौंकाने वाले हैं। इसमें गड़बड़ी तथा धांधली की संभावना दिखती है।
इसी दौरान मायावती ने एक बार फिर से हालात को देखते हुए ईवीएम के बदले दुनिया के अन्य देशों की तरह ही बैलेट पेपर से चुनाव करने की मांग दोहराई है। इससे पहले भी वो यह मांग दोहरा चुकी हैं।
पार्टी मीटिंग में उन्होंने लोकतंत्र व जनमत को हाईजैक करने की राष्ट्रीय चिन्ता पर अधिकारियों के चर्चा की है। इतना ही नहीं उन्होंने 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर कहा कि ये भाजपा की नई रणनीति है कि एक बार में ही चुनाव में गड़बड़ी करके ही जीत सकें।
इस पार्टी मीटिंग के दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन तथा डिजीटल घड़ियां बाहर रखी गई। यह बयान पार्टी की तरफ से जारी किया गया। बीएसपी ने कहा कि भाजपा क्यों बैलेट पेपर से चुनाव कराने की व्यवस्था से कतरा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS