बसपा चीफ मायावती की बड़ी कार्रवाई, राजस्थान में बीएसपी कार्यकारिणी को भंग किया

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की चीफ मायावती (Mayawati) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई के तहत राजस्थान (Rajasthan) की पूरी बीएसपी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।
हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों ने मायावती को झटका देते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। बताया जा रहा है कि दलबदल के इस बड़े घटनाक्रम के बाद बसपा चीफ मायावती ने पूरी प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करने का फैसला लिया।
Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati has dissolved party's Rajasthan Executive Unit. pic.twitter.com/eADLnEccsr
— ANI (@ANI) September 23, 2019
कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व पर उठाया सवाल
बता दें कि हाल ही में बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल हो गए। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। जिसको लेकर जयपुर में रविवार को एक होटल में हुई बसपा की बैठक हुई।
बैठक में कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच कहासुनी तेज हो गई और देखते ही देखते लात-घूंसे चल गए। इस मौके पर राष्ट्रीय कन्वीनर रामजी गौतम और पूर्व प्रददेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा और प्रदेशाध्यक्ष सीताराम मेघवाल जैसे वरिष्ठ मौजूद थे।
मामला बढ़ा तो विवाद पुलिस थाने तक भी जा पहुंच गया। इसके बाद सिंधी कैंप थाने में पूरण परनामी, विजेंद्र बंटी, राजेंद्र बुनकर समतेब 8 पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर हंगामा और मारपीट के केस दर्ज कराए गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS