Assembly Elections: फर्जी वीडियो फैलाकर गलत प्रचार कर रही कांग्रेस, राजस्थान चुनाव से पहले मायावती का पलटवार

Assembly Elections: फर्जी वीडियो फैलाकर गलत प्रचार कर रही कांग्रेस, राजस्थान चुनाव से पहले मायावती का पलटवार
X
Mayawati News: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बसपा आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, कांग्रेस ने कथित तौर पर बीएसपी को बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर मायावती अब भड़क गई हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला है।

Mayawati: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, कथित तौर कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि बसपा, बीजेपी का प्रचार कर रही है, क्योंकि बीजेपी भले ही चुनाव जीत जाए, लेकिन कांग्रेस नहीं जीतनी चाहिए। अब इसको लेकर बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस को निशाने पर लिया है।

मायावती ने किया पलटवार

मायावती ने सिलसिलेवार तरीके से तीन पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में मतदान पूर्व चाहे 'भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए' जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक है। कांग्रेस यह षड्यंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कर रही है। लोग इस तरह की अफवाह को ध्यान न दें और सावधान रहें।

'बीएसपी मजबूत स्थिति में'

वहीं, दूसरे पोस्ट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गई, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है।

मायावती ने लोगों से सावधान रहने की अपील की

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि अब मतदान नजदीक हैं। विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले।

कब होगा मतदान

बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने वाला है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा हैं वैसे-वैसे नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मायावती ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है। साथ ही अपने लोगों से इस अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। गौरतलब है कि राजस्थान में 200 विधानसभा की सीट हैं। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं। वहीं, बीजेपी के खाते में 73 सीटें ही गई थी। उस दौरान कांग्रेस पार्टी बहुमत के आंकड़ों से पीछे थी, तब बसपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से अशोक गहलोत ने सीएम पद की शपथ ली थी।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan: कोविड के समय जब लोग मर रहे थे तब पीएम ने थाली बजाने के लिए कहा, राहुल गांधी नेे साधा निशाना

Tags

Next Story