मायावती बोलीं- बसपा तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में अकेले लड़ेगी चुनाव, भविष्य की रणनीति भी बताई

मायावती बोलीं- बसपा तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में अकेले लड़ेगी चुनाव, भविष्य की रणनीति भी बताई
X
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Ex Cm Mayawati) ने कहा कि देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, हमारी पार्टी केरल, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है।

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी पार्टी तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala ), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और पुडुचेरी (Puducherry) में बिना किसी गठबंधन के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Ex Cm Mayawati) ने कहा कि देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, हमारी पार्टी केरल, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है।

हमारी पार्टी इन चार राज्यों में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। इसके अलावा मायावती ने यह भी कहा कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) पार्टी अकेले ही लड़ेगी।

बसपा पार्टी का किसी के साथ भी गठबंधन (Alliance) का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। हमारी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और हमारे मतदाता बेहद अनुशासित हैं। देश की अन्य राजनीतिक दलों (Political Parties) के साथ ऐसा नहीं है।

मायावती ने यह भी कहा कि गठबंधन में हमारा वोट दूसरी पार्टी को मिल जाता है लेकिन, दूसरी पार्टी का वोट हमें नहीं मिल पाता है। यह बेहद ही खराब और कड़वा अनुभव है। भविष्य में हम किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे।

कृषि कानून वापस ले केंद्र सरकार

इसके अलावा मायावती ने कृषि कानूनों को लेकर भी बयान दिया है। मायावती ने कहा है कि जब देश के किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों से सहमत नहीं हैं तो मोदी सरकार को कानूनों को वापस लेना चाहिए। जिन किसानों की इस आंदोलन में मृत्यु हुई है उनके परिवारों को केंद्र और राज्य सरकारों को उचित आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।

Tags

Next Story