बीटेक छात्रों ने तैयार किया वीडियो गेम, शहीद जवानों के साथ विंग कमांडर अभिनंदन के साहस कारनामे पर अधारित

झारखंड के बीटेक छात्रों ने इस कोरोना लॉकडाउन में एक मिसाल कार्य को तैयार किया है। इन छात्रों ने एक वीडियो गेम को तैयार किया है, जिसका नाम सेना वीडियो गेम है। यह वीडियो गेम पुलवामा और बालाकोट स्ट्राइक के दौरान शहीद हुए जवानों पर तैयार किया गया है।
इसके साथ ही स्ट्राइक के दौरान अपने साहस से लड़कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाले विंग कमांडर अभिनंदन की कहानी को भी बखूबी परोसा गया है। बताया जाता है कि इस वीडियो गेम में पुलवामा और बालाकोट की पूरी कहानी को उतारा गया है।
कंप्यूटर वर्जन में सेना वीडियो गेम
सिर्फ विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में पकड़े जाने की जगह पर आतंकियों के कई खुफिया राज को डीकोड और कई अड्डों को ध्वस्त कर अपने देश वापस लौटने की कहानी को दिखाया गया है। फिलहाल इस वीडियो गेम को कंप्यूटर वर्जन में तैयार किया है।
इस गेम को बनाने की भागीदारी बीटेक के 15 सदस्यीय टीम को जाता है। इस टीम में दीपेश के अलावा अमित कुमार, प्रह्लाद कुमार, विकास कुमार, विकास महतो, अनमोल कुमार, रागिनी सिंह, रेहाना खातून, श्रेया मिश्रा, जतिन सिंह, आकाश कुमार, गौतम कुमार, नीतिश कुमार और शिवम कुमार शामिल हैं।
एक महीने में तैयार किया गया वीडिये गेम
ये सभी सदस्य रांची, जमशेदपुर, देवघर, हजारीबाग, दुमका जैसे शहरों के रहने वाले हैं। जिन्होंने महज एक महीने के भीतर इस गेम को तैयार किया है। दीपेश के मुताबिक, इस गेम को लाॅन्च करने से पहले गौरव गो टेक्नोलॉजी के नाम से स्टार्टअप बनाया है।
इसे भारत सरकार की माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज से रजिस्टर करवाया गया। यह स्टार्टअप आने वाले दिनों में गेम डेवलपमेंट के साथ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करेगी। फिलहाल इस गेम कंप्यूटर वर्जन के लिए तैयार किया गया है।
पब्जी बैन के बाद सेना वीडियो की तैयारी शुरू
जल्द ही इसे एंड्राएड वर्जन पर भी लॉन्च किया जाएगा। इसे खेलने के लिए स्टार्टअप गौरव गो टेक्नोलॉजी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। दीपेश का कहना है कि देश में पब्जी बैन होने के बाद ही सेना वीडियो पर काम शुरू किया।
इस वीडियो का उद्देश्य था कि गेम के जरिए लोगों में देश के प्रति उत्तेजना पैदा हो सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS