Buddha Purnima: पीएम नरेंद्र मोदी कल देश को करेंगे संबोधित, बुद्ध पूर्णिमा समारोह में होंगे शामिल

Buddha Purnima: पीएम नरेंद्र मोदी कल देश को करेंगे संबोधित, बुद्ध पूर्णिमा समारोह में होंगे शामिल
X
Buddha Purnima:पीएमओ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय एक वर्चुअल प्रार्थना आयोजित कर रहा है(International Buddhist Association)। वहीं पीएम मोदी इस कार्यक्रम में भाषण भी देंगे। यह कार्यक्रम कोरोना पीड़ितों के सम्मान और कोविड-19 फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Buddha Purnima: पीएम नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) कल यानी गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा समारोह में हिस्सा लेंगे (Buddha Purnima Ceremony)। इस बात की जानकारी पीएमओ ने ट्वविटर के जरिए लोगों को दी है। इसके साथ ही पीएमओ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय एक वर्चुअल प्रार्थना आयोजित कर रहा है(International Buddhist Association)। वहीं पीएम मोदी इस कार्यक्रम में भाषण भी देंगे। यह कार्यक्रम कोरोना पीड़ितों के सम्मान और कोविड-19 फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए आयोजित किया जा रहा है।

लाइव स्ट्रीम किया जाएगा

इस समारोह को बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर, सारनाथ में मूलगंधा कुटी विहार, नेपाल के पवित्र गार्डन लुंबिनी, कुशीनगर में परिनिर्वाण स्तूप, पवित्र और ऐतिहासिक अनुराधनापीठ में रूणवेली महा सेवा से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं इस समारोह में संस्कृति मंत्रालय और टूरिज्म मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू भी मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति समेत उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी। वहीं राष्ट्रपति ने बधाई देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश हमें प्रेम, सत्य, करुणा और अहिंसा के साथ मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है।

ऐसे समय में हमें जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए

राष्ट्रपति ने कहा कि उनका जीवन और आदर्श समानता, सद्भाव और न्याय जैसे शाश्वत मूल्यों में हमारे विश्वास को सुदृढ़ करता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हमें जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और इस तरह भगवान बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।

Also Read: कोरोना की मुसीबत के बीच चीन चला चांद की तरफ, मून मिशन का टेस्ट हुआ पास

उन्होंने आगे कहा कि यह पवित्र त्योहार हमें भगवान बुद्ध की शिक्षा का पालन करने और हमारे बीच सद्भाव की भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि बुद्ध पूर्णिमा को ट्रिपल धन्य दिवस के रूप में और गौतम बुद्ध के जन्म दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।


Tags

Next Story