Budget 2019-20 : मोदी सरकार जुलाई के पहले हफ्ते में पेश कर सकती है पूर्ण बजट, वित्त मंत्रालय ने खाका तैयार करना शुरू किया

नरेंद्र मोदी के आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देश में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी हो जाएगी। जिसके बाद देश के लोगों की नजरें जुलाई में आ रहे पूर्ण बजट होंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार इस बार जुलाई के पहले हफ्ते में पूर्ण बजट पेश कर सकती है। ऐसी खबर है कि रेवेन्यू कलेक्शन में कमी की वजह से जुलाई में पेश होने वाले मोदी सरकार के पूर्ण बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा। डायरेक्ट टैक्स में बदलाव नहीं किया जाएगा।
बजट के बाद डायरेक्ट टैक्स पर टास्क फोर्स की रिपोर्ट आएगी। मोदी सरकार डायरेक्ट टैक्स में सुधारों को लेकर फिलहाल किसी जल्दबाजी में नहीं है। सरकार आम आदमी को राहत देने के लिए टैक्स के अलावा दूसरे कदम उठा सकती है। जैसा की आप जानते हैं मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में पांच लाख तक की टैक्सेबल आय पर पूरी छूट दी थी।
वित्त मंत्रालय में बजट पेश की तैयारी की शुरू
सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार के गठन के बाद वित्त मंत्रालय ने मोदी सरकार के पहले बजट यानी पूर्ण बजट का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। खबर है कि जुलाई के पहले हफ्ते में बजट पेश किया जाएगा।
पूर्ण बजट क्या होता है
पूर्ण बजट में नई सराकर सालभर के खर्चों का लेखा-जोखा जारी करती है। बजट में सरकार इनकम और खर्च का ब्योरा सरकार पेश करती है। सरकार पूर्ण बजट में आंकड़ों के जरिये संसद को बताती है कि आने वाले वित्त वर्ष में वो किन-किन चीजों पर कितना पैसा खर्च करेगी।
बता दें कि आंतरिम बजट कुछ महीनों के लिए पेश किया जाता है जबिक आम बजट (पूर्ण बजट) पूरे वित्त वर्ष के लिए पेश किया जाता है। अंतरिम बजट के कुछ महीनों बाद नई सरकार का गठन होता है उसी साल सरकार की और से पूर्ण बजट भी पेश किया जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS