Budget 2019 : बजट 2019 की मुख्य बातें

Budget 2019 : बजट 2019 की मुख्य बातें
X
Budget 2019 Important Points भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश कर दिया। इस बार को कई परंपराओं को तोड़ बजट के दस्तावेज एक लाल बैग में लेकर पहुंचीं और बजट का नाम भी बदल कर बही खाता कर दिया गया। जिसके साथ ही पांच बड़े ऐलान भी किए

Budget 2019 Important Points भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश कर दिया। इस बार को कई परंपराओं को तोड़ बजट के दस्तावेज एक लाल बैग में लेकर पहुंचीं और बजट का नाम भी बदल कर बही खाता कर दिया गया। इस बार संसद में पहला बही खाता पेश किया गया। परंपरागत भारतीय व्यापारी अपना हिसाब-किताब बही खाता में रखते हैं और इसके साथ ही सीतारमण ने 2019-20 का पूर्ण बजट पेश किया। इस बार वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं की और कई योजनाओं को लेकर ऐलान किया। लेकिन इस ऐलान से मिडिल क्‍लास को कोई विशेष रियायत नहीं मिली है और वहीं अमीर लोगों को सरचार्ज भी लगा दिया गया। उम्मीद है कि नई परंपरा के साथ देश की विकास दर भी बढ़ेगी। लेकिन आज के बजट में वित्त मंत्री ने ऐसे कौन से 5 बड़े ऐलान किया, जिन्हे आपके लिए जानना जरूरी है...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 5 बड़े ऐलान Budget 2019 Highlights

1. होम लोन खरीदने वालों को लेकर बड़ा ऐलान- इस ऐलान के बाद अब होम लोन पर छूट मिलेगी तो मिडल क्लास का आदमी अपना घर खरीद सकेगा। 45 लाख रुपये के घर पर ब्‍याज के पुनर्भुगतान पर डेढ लाख की छूट होगी। अब साढे तीन लाख की पूरी छूट दी गई है।

2. नकदी की निकासी पर दूसरा बड़ा ऐलान- जहां अब किसी भी व्यक्ति को एक साल के अंदर 1 करोड़ से ज्यादा पैसा निकालने पर पैसा देना होगा। साफ मतलब है कि दो फीसदी टीडीएस का भुगतान करना ही होगा।

3. टैक्स स्लैब को लेकर तीसरा बड़ा ऐलान- सरकार ने इस साल टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में टैक्स की छूट 5 लाख ही है। नौकरी करना वालों को मोदी सरकार ने कोई राहत नहीं दी है।

4. सरचार्ज में बढ़ोतरी को लेकर चौथा बड़ा ऐलान- इस बार के बजट में मोदी सरकार ने अमीर लोगों से और ज्यादा पैसा वसूल करने के लिए सरचार्ज बढ़ा दिया है। अब हर साल 2 से 5 करोड़ की कमाई करने वालों को 3 फीसदी का सरचार्ज देना होगा। वहीं 5 करोड़ से ज्यादा पैसा कमाने वालों पर 7 फीसदी का इजाफा किया गया है।

5. कॉरपोरेट टैक्स में कटौती को लेकर बड़ा ऐलान- मोदी सरकार ने इस बार 400 करोड़ रुपये तक के राजस्व वाली कंपनियों को अब 30 फीसदी की जगह 25 फीसदी का भुगतान करना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story