Budget 2019 : अब रोज बनेगी 135 KM की सड़क, गड्ढों से मिलेगी मुक्ति

वित्त मंत्री ने नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड शुरू करने का ऐलान किया है। जिसका इस्तेमाल यात्री रेलवे और बसों में कर सकेंगे। उन्होंने कहा है कि इसका प्रयोग रूपे कार्ड की मदद से किया जाएगा। इस कार्ड के तहत रेल का टिकट, पार्किंग का खर्चा, बस का टिकट लिया जा सकता है। इसके साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग, रिपेयर और ऑपरेट का फॉर्मूला लागू करने की बात कही गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रम का वृहद पुनर्गठन किया जाएगा। वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि इससे एक वांछित क्षमता के राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रिड का सृजन सुनिश्चित हो सकेगा। अपने बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि सरकार ने पहले ही एक अप्रैल को 10,000 करोड़ रुपये की फेम-दो योजना को मंजूरी दे दी है।
Government also aims to comprehensive restructuring of National Highways Programme, to ensure creation of National Highways Grid of desirable capacity: FM @nsitharaman #BudgetForNewIndia
— BJP (@BJP4India) July 5, 2019
इसके तहत उचित प्रोत्साहनों और चार्जिंग ढांचा उपलब्ध कराकर बिजली चालित वाहनों (ईवी) का चलन तेजी से बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2019-20 के लिए एमएसएमई क्षेत्र को ब्याज सहायता के रूप में 350 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। इसके साथ ही वित्तमंत्री ने प्रतिदिन 135 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य तय किया गया है, साथ ही गांवों को ग्रामीण बाजारों से जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
वित्तमंत्री ने सरकार के पुराने कामों को बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक लाभ मिला है। पीएम सड़क योजना से गांवों को लाभ मिला है। गांव व शहर को इस योजना के तहत जोड़ने का एक सार्थक प्रयास किया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS