Budget 2019: संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक खत्म, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

17 जून को 17वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू होने वाला है। सत्र से एक दिन पहले 16 जून को एक सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में सभी पार्टी दल के नेता शामिल हुए।
केंद्र सरकार ने सत्र से पहले बैठक को लेकर मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी समेत सभी केंद्रीय मंत्री और विपक्ष के नेता भी मौजूद रहे।
Delhi: All party meeting underway at Parliament, ahead of the first Parliament session of 17th Lok Sabha tomorrow. pic.twitter.com/030O4Se2Qa
— ANI (@ANI) June 16, 2019
केंद्र सरकार ने बैठक के दौरान सभी विपक्षी दलों से कई अहम कानूनों को पास करने के लिए विपक्ष से सहयोग की मांग की है। संसद के सुचारु संचालन में उनका सहयोग मांगा की है। बैठक में प्रह्लाद जोशी, सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद आदि नेता मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ''एक देश, एक चुनाव'' के मुद्दे पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों के लोकसभा और राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले अध्यक्षों की 19 जून को एक बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सरकार द्वारा बुलाई गई एक सर्वदलीय बैठक के बाद जोशी ने कहा कि वर्ष 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसके अलावा इस साल महात्मा गांधी का 150वां जयंती वर्ष मनाया जा रहा है।
इस संबंध में आयोजनों के बारे में चर्चा करने तथा जिलों से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 20 जून को सांसदों की भी बैठक बुलाई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS