Budget 2020 : वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर के लिए किया बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए लिया ये फैसला

Budget 2020 : वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर के लिए किया बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए लिया ये फैसला
X
Budget 2020 : निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का एक समग्र दृष्टिकोण है। नई बीमारियों और नए टीकों को कवर करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष को बढ़ाया गया है।

Budget 2020 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज यानि 1 फरवरी को पेश कर रही हैं। इस बजट में उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। वहीं उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत, सरकार ने 2014-19 के दौरान राजकाज में व्यापक बदलाव किए। इसी बीच उन्होंने हेल्थ सेक्टर को भी लेकर कई बड़ी घोषणाएं की। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने हेल्थ सेक्टर को लेकर क्या घोषणा की।

-हेल्थकेयर के लिए हमारे पास समग्र योजना है। मिशन इंद्रधनुष, फिट इंडिया मूवमेंट, सुरक्षित पेजयल के लिए जल जीवन मिशन जैसी योजनाएं हैं। अभी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 20 हजार अस्पताल हैं। आयुष्मान भारत के लिए हमें और अस्पतालों की जरूरत है। -निर्मला सीतारमण

-मेडिकल डिवाइसेस पर लगने वाले टैक्स का इस्तेमाल इन जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने में किया जाएगा। टीबी हारेगा, देश जीतेगा। इस कैम्पेन को भी शुरू किया जा चुका है। इसे और मजबूती दी जाएगी। 2025 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य है। जन औषधि केंद्रों को 2024 तक हर जिले में शुरू किया जाएगा। 69 हजार करोड़ रुपए हेल्थ सेक्टर के लिए रखे गए हैं। -निर्मला सीतारमण

-फिट इंडिया को मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा एक्शन ले रही है। आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी। इसके लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी। जिसमें दो फेज़ में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा-निर्मला सीतारमण

-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं को काफी समर्थन मिला। इस योजना के जरिए बाल अनुपात में बढ़ा अंतर देखने को मिला है। 10 करोड़ परिवारों के न्यूट्रिशन की जानकारी दी जाएगी। 6 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया गया। -निर्मला सीतारमण

-महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाई गई थी। अब हमारी सरकार लड़कियों के मां बनने की उम्र को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो 6 महीने में इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करेगी।-निर्मला सीतारमण

Tags

Next Story