Budget 2020 Date: आम बजट 2020 तारीख, उम्मीदें और बजट की अहम बातें

Budget 2020 Date: आम बजट 2020 तारीख, उम्मीदें और बजट की अहम बातें
X
Budget 2020 Date: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance MinisterNirmala Sitharaman) 1 फरवरी दिन शनिवार को आम बजट 2020-21 (Union Budget 2020-21) पेश करेंगी।

Budget 2020 (बजट 2020) : बजट पेश होने की तारीख नजदीक आ चुकी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी दिन शनिवार को आम बजट 2020-21 (Union Budget 2020-21) पेश करेंगी। वित्त मंत्री बजट ऐसे समय में पेश करने जा रही हैं जब देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) बेहद सुस्त है। ऐसे में उम्मीद जातई जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीडीपी ग्रोथ को बढ़ावा देने के उपाय कर करेंगी? लेकिन मौजूदा स्थितियों में वित्त मंत्री के पास विकल्प बहुत कम दिख रहे हैं। एक्सपर्ट की मानें तो टैक्स के मोर्चे पर आम आदमी को राहत चाहिए और निवेश के फ्रंट पर फायदा।

आम बजट 2020 तारीख और समय / Union Budget 2020 Date And Time

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) एक फरवरी 2020 को संसद में मोदी सरकार 2.0 का पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें बजट की प्रस्तुति सुबह 11 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगी।

बजट 2020 से उम्मीदें / Budget 2020 Expectations

* केंद्र सरकार इनकम टैक्स (आईटी) स्लैब के साथ छेड़छाड़ कर सकती है।

* निवेशकों पर से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (एलटीसीजी) हटाया जा सकता है।

* बजट में सरकार किफायती घरों के लिए 1.5 लाख टैक्स छूट सीमा को बढ़ाकर 45 लाख रुपये या इससे नीचे 75 लाख रुपये कर सकती है।


बजट 2020 की अहम बातें / Important Things Of Budget 2020

* बजट में एक साल का लेखा जोखा होता है। इसमें तय किया जाता है कि आर्थिक तंगी से कैसे निपटा जा सकता है, इसके लिए किन-किन योजनाओं पर कार्य करना होगा। इसके लिए कितने बजट की जरूरत होगी। बजट देश की तरक्की का एक साधन है।

* जिस तरह कोई भी आम व्यक्ति अपने घर को चलाने के लिए बजट बनाता है और आगे बढ़ता है। ठीक उसी तरह से सरकार हर साल बड़े पैमाने पर अरबों का बजट बनाती है। ताकि देश उन्नती को ओर चले।

* बजट में जनता की समझी गई टैक्स एवं खर्च का ब्योरा बताया जाता है। एक अच्छे बजट की वजह से ही पता चल पाता है कि अपना पैसा कहां सुरक्षित रखना चाहिए।

Tags

Next Story