Budget 2020 : वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, 2025 तक 100 से अधिक एयरपोर्ट का होगा निर्माण

Budget 2020 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज मोदी सरकार का आम बजट 2020-21 (Union Budget 2020-21) पेश कर दिया है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025 तक देश में 100 एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया है। साथ ही यह भी कहा कि देश की टूरिस्ट जगहों को तेजस जैसी ट्रेनों से जोड़ा जाएगा।
वित्त मंत्री ने दावा किया कि 2020-21 के बजट में ट्रांसपोर्ट इंफ्राटेक्चर 1.7 लाख करोड़ रुपये का दिया गया। निर्मला सीतारमण ने UDAN योजना के बारे में बताया कि 2025 तक 100 अन्य हवाई अड्डों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि पीपीपी प्रणाली के तहत 1.150 ट्रेनों को संभाला जाएगा, जबकि प्राइवेट सेक्टर भी चार स्टेशनों का पुनर्निर्माण करेगा। वित्त मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि रेलवे के साथ बड़े सौर संसाधनों को स्थापित करने के लिए एक योजना पर चर्चा की जा रही है।
पीडब्ल्यूसी एसोसिएट अनीता रस्तोगी ने कहा कि एक और 100 UDAN एयरपोर्टों का निर्णय एक बहुत अच्छी सरकारी परियोजना है, और इससे देश की हवाई कनेक्टिविटी में सुधार होगा। मोदी सरकार द्वारा अप्रैल 2017 में शुरू किया गया एक राष्ट्रीय विमानन कार्यक्रम UDAN या (Ude Desh ka Aam Naagrik) है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS