Budget Viral Video : पीली कांजीवरम साड़ी में संसद पहुंचीं निर्मला सीतारमण, वायरल हुआ वीडियो

Budget Viral Video : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट 2020-21 आज यानि 1 फरवरी को पेश करने के लिए संसद भवन हल्दी जैसे पीले रंग की साड़ी पहन कर पंहुची। उनकी इस पीली रंग की साड़ी ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी और खींचा। निर्मला सीतारमण का यहा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग निर्मला सीतारमण की इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
#WATCH Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman with the 'Bahi-Khata'. #Budget2020 ; She will present her second Budget today. pic.twitter.com/jfbSSHPMSy
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि निर्मला सीतारमण ने पीले रंग की क्रिस्प कांजीवरम साड़ी पहन रखी है। साड़ी पर गोल्डन किनारी बनी हुई है। वहीं किनारी पर भूरे रंग के डॉट भी बने हुए हैं। पीला रंग सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
निर्मला सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद दूसरी ऐसी वित्त मंत्री हैं। जिन्होंने लगातार दूसरी बार बजट पेश किया है। इससे पहले उन्होंने 4 जुलाई 2019 को पहली बार बजट पेश किया था। उस दौरान उन्होंने सिल्क की गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग का ब्लाउज पहना था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS