Budget 2020 : बजट में ये चीजें हुईं सस्ती और महंगी, देखें पूरी लिस्ट

Budget 2020 : बजट में ये चीजें हुईं सस्ती और महंगी, देखें पूरी लिस्ट
X
Budget 2020 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को देश का आम बजट 2020-21 (Union Budget 2020-21) पेश कर दिया है।

Budget 2020 (बजट 2020) : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को देश का आम बजट 2020-21 (Union Budget 2020-21) पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में कई ऐसे ऐलान किये हैं जिसके बाद आम लोगों से जुड़ी चीजें मंहगी हो जाएंगी। इसके अलावा कुछ ऐसे भी ऐलान किया गए हैं जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। आइए जानते हैं कि क्‍या महंगा हुआ है और किस प्रोडक्‍ट पर राहत मिली है।

बजट में ये चीजें हुईं सस्ती और महंगी

क्‍या हुआ महंगा

पंखे, तंबाकू, सिगरेट, स्टेशनरी, फुटवियर, फर्नीचर, चिकित्‍सा उपकरण, ऑटो, ऑटो पार्ट, जूते, चाइना सेरामिक, क्‍ले आयरन, स्‍टील, कॉपर से बने टेबलवेयर या किचनवेयर, कैटालिटिक कन्‍वर्टर्स, कमर्शियल वाहनों के पार्ट्स, आदि महंगे होंगे।

क्‍या हुआ सस्‍ता

हल्के वजन के कागज, टेरेफ्थेलिक एसिड, प्‍यूरीफाइड टेरेपैथलिक एसिड (पीटीए), रॉ शुगर, टूना बैट, स्‍किम्‍ड मिल्‍क, कुछ एल्‍कोहलिक पेय पदार्थ, सोया फाइबर, सोया प्रोटीन, होम लोन, इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी।

Tags

Next Story