Budget 2021 Date And Time: इस बार का बजट तोड़ेगा 100 साल का रिकॉर्ड, ये है तारीख और टाइम

Budget 2021 Date And Time: इस बार का बजट तोड़ेगा 100 साल का रिकॉर्ड, ये है तारीख और टाइम
X
Budget 2021 Date And Time: हर साल सरकार के द्वारा संसद में आम बजट पेश किया जाता है। इस बार भी संसद में बजट पेश किया जाएगा।

Budget 2021 Date And Time: हर साल सरकार के द्वारा संसद में आम बजट पेश किया जाता है। इस बार भी संसद में बजट पेश किया जाएगा। जिसको लेकर अब तैयारियों शुरू हो गई हैं। बजट को लेकर प्री बजट कसल्टेशन मीटिंग्स शुरू हो गई है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैठकें ले रही हैं। वित्त मंत्री ने अलग अलग उद्योग संगठनों, विशेषज्ञों, प्रतिनिधियों के साथ बैठक की हैं।

बजट 2021 की तारीख (Budget 2021 Date)

वित्त मंत्री इस बार एक फरवरी 2021 को देश का बजट पेश करेंगे। जिसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास होगा। इस दिन वित्त मंत्री की तरफ पूरे देश के लोगों की निगाहें रहती हैं। इनकम टैक्स, बिजनेस, व्यापारियों और रेल बजट भी इसी में पेश किया जाता है। इस बार का बजट खास होने वाला है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट पिछले 100 सालों को भी रिकॉर्ड तोड़ देगा। वहीं दो दिन पहले ही पार्टी के पदाधिकारियों, राज्य प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा संकलित सुझाव उनके समक्ष प्रस्तुत किए गए।

बजट 2021 भाषण का समय (Budget 2021 Time)

इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीसरी बार बजट पेश करेंगी। पूरा बजट संसद में एक फरवरी 2021 की सुबह 11 बजे शुरू होगा। पहले बजट हमेशा शाम को घोषित हुआ करता था।

देश में बजट परंपरा की शुरुआत

जानकारों के मुताबिक, हर साल देश का बजट पेश किया जाता है। ऐसे में इसमें सामान्य तौर पर फाइनेंस, राजस्व और खर्चों का एक आंकड़ा तैयार किया जाता है और पूरी रिपोर्ट तैयार कर बजट पेश किया जाता है। लोकसभा में भी बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री सभी सांसदों की मौजूदगी में इस काम को करते हैं। अगर उसी साल चुनाव होते हैं तो सरकार दो बार बजट पेश करती है। एक अंतिम बजट और दूसरा पूर्ण बजट।

Tags

Next Story