Budget 2021 : महिलाओं को बड़ी सौगात, सभी शिफ्टों में काम कर सकेंगी, पर्याप्त सुरक्षा भी मिलेगी

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021 मे महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। इसके तहत महिलाएं अब कार्यस्थलों पर सभी शिफ्टों में काम कर सकेंगी। रात की शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। वित्तमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ने की घोषणा की है। इससे उन महिलाओं को लाभ मिलेगा, जो कि खाना बनाने के लिए अभी भी परंपरागत तरीके इस्तेमाल करने को बाध्य हैं। इसके अलावा, कश्मीर में भी गैस पाइपलाइन योजना की शुरुआत करने की घोषणा की गई है।
"स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन" के नारे के साथ केंद्र सरकार नें इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को "प्रधानमंत्री उज्जवला योजना" के नाम से की थी। यह योजना धुआंरहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में काम कर रही है। योजना की शुरुआत में 2019 तक 5 करोड़ परिवारों, विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। वर्तमान में आठ करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021 पेश करते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना का विस्तार करने जा रही है। इसके तहत और एक करोड़ परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। बता दें कि ग्रामीण इलाके में खाना पकाने के लिए परंपरागत रूप से लकड़ी और गोबर के उपले के साथ घास-पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। इससे निकलने वाले धुएं का महिलाओं के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ता है। केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना में हर योग्य बीपीएल परिवार को उज्ज्वला योजना में 1600 रुपये की आर्थिक सहायता देती है ताकि वे एलपीजी कनेक्शन ले सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS