Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बड़े टैक्स रिफॉर्म का ऐलान, स्टार्टअप वालों को भी राहत

Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह संसद भवन में मौजूद रहे। वहीं लोकसभा में बजट पास हो गया है। बजट में किसानों से लेकर व्यापारी तक सभी का ध्यान रखा गया है।
छोटे-बड़े करदाताओं के लिए विवाद समाधान समिति का गठन
छोटे करदाताओं के लिए मैं एक विवाद समाधान समिति गठित करने का प्रस्ताव करती हूं जो पार्दर्शिता सुनिश्चित करेगी। 50 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वाले और 10 लाख रुपये तक की विवादित आय वाले लोग वहां जा सकते हैं।
ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 30,000 करोड़ से बढ़ाकर 40,000 करोड़ किया
ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 30,000 करोड़ से बढ़ाकर 40,000 करोड़ किया जा रहा है। माइक्रो इरिगेशन फंड को 5,000 करोड़ से बढ़ाकर दोगुना करने का प्रस्ताव है।
75 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों का टैक्स कम किया
75 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों का टैक्स कम किया गया है। उन्हें आयकर रिटर्न दाखिल करने में छूट दी जाएगी।
पूंजीगत व्यय के लिए 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि
मैंने परियोजनाओं, कार्यक्रमों, विभागों के लिए प्रदान किए जाने वाले आर्थिक कार्य विभाग के बजट शीर्ष में 44 हज़ार कोरोड़ रुपए से अधिक राशि रखी है। इस व्यय के अतिरिक्त हम राज्यों और स्वायत्त निकायों को उनके पूंजीगत व्यय के लिए 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि भी प्रदान करेंगे।
बीमा अधिनियम 1938 में संशोधन
बीमा अधिनियम 1938 में संशोधन करके बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49% से बढ़ाकर 74% किया जाएगा।
2020-21 में राजकोषीय घाटा
2020-21 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 9.5% निर्धारित किया गया है। 2021-22 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.8% होने का अनुमान है। 2025-26 तक राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.5% लाने का लक्ष्य है।
युवाओं को मिलेंगी नौकरियां
यूरोप और जापान से और अधिक जहाजों को भारत लाने के प्रयास किए जाएंगे। रिसाइंकिलिंग कैपेसिटी जो लगभग 4.5 मिलियन लाइट डिस्प्लेसमेंट टन है उसे 2024 तक दो गुना किया जाएगा। इससे हमारे युवाओं के लिए 1.5 लाख अधिक नौकरियां पैदा होने का अनुमान है।
कपड़ा अद्योग को बढ़ावा
कपड़ा अद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनने के लिए पीएलआई योजना के अतिरिक्त मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क योजना लॉन्च किया जाएगा। 3 वर्षों की अवधि में 7 टैक्सटाईल पार्क स्थापित किए जाएंगे।
हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव
वर्ष 2021-22 में एक हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके तहत ग्रीन पावर स्रोतों से हाइड्रोजन को पैदा किया जा सकेगा।
100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे
आदिवासी बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। लेह में केंद्रिय विश्वविद्यालय खुलेगा। वहीं उचच शिक्षा के लिए मिशन बनाया जाएगा। 100 नए सैनिक स्कूूल खोले जाएगें।
सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध
2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी। MSP बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गया है। सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।
उज्जवला स्कीम में एक करोड़ और लाभार्थी शामिल होंगे
उज्जवला स्कीम में एक करोड़ और लाभार्थी शामिल होंगे। बीमा कंपनियों में FDI को 49% से बढ़ाकर 74 % करने का प्रावधान किया गया है।
सड़कों का होगा विस्तार
बंगाल में नए हाइवे के लिए 25 हजार करोड़ रूपये दिए जाएगें। 3.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 13,000 किलोमीटर से अधिक की सड़क पहले ही 5.35 लाख करोड़ रुपये की भारतमाला परियोजना के तहत दी जा चुकी है, जिसमें 3,800 किलोमीटर का निर्माण किया गया है। मार्च 2022 तक 8,500 किलोमीटर और नेशनल हाईवे कॉरिडोर का अतिरिक्त 11,000 किलोमीटर को पूरा करेंगे।
सरकारी बैंकों को 22 हजार करोड़ की मदद
कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 2,23,846 करोड़ खर्च होंगे। मैंने वर्ष 2021-22 में कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। अगर आगे भी जरूरत पड़ती है तो मैं फंड मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत
शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत होगी। शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021-2026 से 5 वर्ष की अवधि में 1,41,678 करोड़ रूपए के कुल वित्तीय आवंटन से कार्यान्वित किया जाएगा।
जल जीवन मिशन लॉन्च किया जाएगा
जल जीवन मिशन(शहरी) लॉन्च किया जाएगा, इसका उद्देश्य 4,378 शहरी स्थानीय निकायों में 2.86 करोड़ घरेलू नल कनेक्शनों को सर्वसुलभ जल आपूर्ति व्यवस्था करना है।
मेट्रो विस्तार के लिए केंद्र करेगा मदद
दो तरह की मेट्रो सेवा शुरू होगीं वहीं कुछ शहरों में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। वहीं रेलवे के लिए रेल योजना 2030 तैयार है। रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ का प्रावधान हौ। सडक़ परिवहन मंत्रालय के लिए 1,18,101 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान है।
आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना पर खर्च होंगे 64,180 करोड़
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा केंद्र की एक नई योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी, इस योजना पर 6 वर्षों में क़रीब 64,180 करोड़ खर्च होगा। वहीं 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना,तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन।
संसद में बजट भाषण पढ़ रहीं हैं निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2021-22 भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। सरकार ने सबसे संवेदनशील वर्गों को सहारा देने के लिए, पीएमजीकेवाई, तीन आत्मनिर्भर पैकेज और बाद में की गईं घोषणाएं अपने आप में पांच मिनी बजट के समान थीं। आत्मनिर्भर पैकेजों ने ढांचागत सुधारों की हमारी गति को बढ़ाया दिया है।
काले कपड़े पहनकर संसद भवन पहुंचे कांग्रेस के सांसद
कांग्रेस के कई सांसद कृषि कानूनों के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद भवन पहुंचे हैं। कांग्रेसी सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह औजला ने संसद में एक काले रंग का गाउन पहना हुआ है। इस काले रंग की पोशाक को पहनकर ये सांसद संसद भवन पहुंचे हैं।
Delhi: Congress MPs Jasbir Singh Gill and Gurjeet Singh Aujla wear a black gown to the Parliament, as a mark of their protest against the three #FarmLaws pic.twitter.com/OjzM22zOCW
— ANI (@ANI) February 1, 2021
कैबिनेट बैठक में पास हुआ बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में पेश होने वाले बजट 2021-22 को कैबिनेट ने पास हो गया है। अब थोड़ी देर में संसद में पेश होगा बजट, आपकों बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना तीसरा बजट पेश कर रहीं हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं। मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक भी शुरू हो चुकी है। कैबिनेट में बजट को मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद बजट को संसद में पेश किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद भवन पहुंचे
बजट 2021-22 पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर संसद भवन पहुंचे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन भी संसद भवन पहुंचे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रपति से की मुलाकाल
संसद में बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
संसद में बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। (तस्वीरें राष्ट्रपति भवन के ट्विटर से) #UnionBudget pic.twitter.com/FOVPlHQKvw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2021
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं। वित्त मंत्री आज संसद में बजट पेश करेंगी। थोड़ी देर बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगी निर्मला सीतारमण। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय से रवाना हुए।
दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं। वित्त मंत्री आज संसद में बजट पेश करेंगी। #UnionBudget pic.twitter.com/Tfmakl624g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2021
अनुराग ठाकुर भी वित्त मंत्रालय पहुंचे
केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे। आज 11 बजे देश का आम बजट पेश किया जाएगा। बजट से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने घर पर पूजा की। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम बजट जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। यह आत्मनिर्भर भारत को दिशा दिखाएगा। ये जनता की उम्मीदों का बजट होगा। इस बजट में भी हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए और विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में भारत लगातार आगे बढ़े इस दिशा में हमारा प्रयास रहेगा।
इन मुद्दों पर रहेगी नजर
कोरोना काल में बेरोजगारी, वायरस, वैक्सीन, चीन, किसान आंदोलन, महंगाई, कृषि कानून पर विवाद, ये सब कुछ देखने को मिला है। ऐसे में सभी को बजट से बहुत अच्छी उम्मीदें हैं। गृहणी से लेकर किसान तक बहुत उम्मीदें लगाए बजट का इंतजार कर रहे हैं। एलपीजी गैस की कीमतें कम होने, महंगाई कम होने, टैक्स स्लैब बढ़ने, बीमा क्षेत्र, खेती समेत नौकरियों के नए अवसरों जैसी चीजों की इस बजट से उम्मीदें हैं। हालांकि, इन सब पर सरकार कितना खरा उतरती है। ये वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद ही पता चलेगा।
वर्क फ्रॉम होम बेनिफिट्स से लेकर इनकम टैक्स छूट तक, ये हैं बजट से आम आदमी की 5 बड़ी उम्मीदें
कोरोना वायरस महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आम आदमी के लिए भी कई बड़ी चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। ऐसे में इस बार के बजट से आम आदमी को ही सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए भी इस उम्मीद पर खरा उतरना एक चुनौती होगी। इसके साथ ही इस बार वित्त मंत्री एक बक्से के साथ नहीं बल्कि आईपेड से बजट पेश करेंगी। यानि इस बार वित्त मंत्री ऑनलाइन तरीके से बजट पेश करेंगी।
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी पूरी टीम के साथ नॉर्थ ब्लॉक में पहुंच गई हैं। वित्त मंत्रालय की टीम अब राष्ट्रपति भवन में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगी। वह यहां उन्हें बजट ब्रीफ करेगी।
-इसके बाद वित्त मंत्री सीतारमण संसद पहुंचेगी। जहां केंद्रिय मंत्रिमंडल की बैठक की जाएगी। इस बैठक में सीतारमण द्वारा बनाये गये बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री बजट पेश करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS