Budget 2021: पीएम मोदी की अध्यक्षता में 30 जनवरी को होगी सर्वदलीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Budget 2021 केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट 1 फरवरी 2021 को संसद में पेश किया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं संसद के आगामी बजट सत्र के मद्देनजर 30 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी जिसमें सरकार सत्र संबंधी कामकाज से सभी दलों को अवगत कराएगी। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- सरकार विधायी कामकाज की रूपरेखा पेश करेगी
उन्होंने बताया कि यह बैठक डिजिटल माध्यम से होगी और इस सिलसिले में सभी दलों के सदन के नेताओं को सूचना दे दी गई है। संसद सत्र की शुरुआत से पहले सर्वदलीय बैठक आहूत किए जाने की परम्परा रही है। हालांकि इस बार सत्र की शुरुआत के एक दिन बाद यह बैठक हो रही है। सत्र 29 जनवरी से आरंभ हो रहा है। जोशी ने बताया कि सर्वदलीय बैठक 30 जनवरी को होगी, जिसमें सरकार विधायी कामकाज की रूपरेखा पेश करेगी।
विपक्ष के सुझावों को भी सुनेगी सरकार
इस दौरान सरकार विपक्ष के सुझावों को भी सुनेगी। बजट सत्र की शुरुआत 29 जनवरी से होगी। सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम चार से रात आठ बजे तक होगी। सत्र पहले चरण में 29 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक और दूसरे चरण में 8 मार्च 2021 से 8 अप्रैल 2021 तक चलेगा।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट 1 फरवरी 2021 को पेश होगा
आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट 1 फरवरी 2021 को पेश होगा। इस बजट से सभी को काफी उम्मीदें हैं। लेकिन, सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती देश की इकोनॉमिक ग्रोथ को पटरी पर लाना है। आगामी बजट को लेकर सभी लोग अपने-अपने सुझाव दे रहे हैं। इसके साथ ही बजट 2021-22 की चर्चाओं में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने MyGov प्लेटफॉर्म पर सुविधा दी हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS