Budget 2021: पीएम मोदी बोले- बजट के दिल में गांव और हमारे किसान हैं

Budget 2021: पीएम मोदी बोले- बजट के दिल में गांव और हमारे किसान हैं
X
Budget 2021 (बजट 2021): केंद्रीय वित्त एंव कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट 2021-22 (Budget 2021-22) पेश कर दिया है। यह बजट नये दशक का पहला बजट है और अप्रत्‍याशित कोविड संकट के मद्देनजर एक डिजिटल बजट भी है।

Budget 2021 (बजट 2021): केंद्रीय वित्त एंव कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट 2021-22 (Budget 2021-22) पेश कर दिया है। यह बजट नये दशक का पहला बजट है और अप्रत्‍याशित कोविड संकट के मद्देनजर एक डिजिटल बजट भी है। बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट प्रस्‍तावों से राष्‍ट्र पहले, किसानों की आय दोगुनी करने, मजबूत अवसंरचना, स्‍वस्‍थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिए अवसर, सभी के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समावेशी विकास, इत्‍यादि का संकल्‍प और मजबूत होगा। अब बजट 2021-22 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है। इसमें यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी है। नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाकर आम लोगों के जीवन मे इज ऑफ लिविंग को बढ़ाने पर इस बजट में जोर दिया गया है। ये बजट Individuals (व्यक्ति), Industry (उद्योग), Investors (निवेशक) और साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बहुत सकारात्मक बदलाव लाएगा।

बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कोरोना के चलते कई एक्सपर्ट ये मानकर चल रहे थे कि सरकार आम नागरिकों पर बोझ बढ़ाएगी। लेकिन Fiscal sustainability के प्रति अपने दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बजट का साइज बढ़ाने पर जोर दिया। देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है। किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा। देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं।

Tags

Next Story