Budget 2021: वाहन स्क्रैप योजना का हुआ ऐलान, हटेंगी 20 साल पुराने निजी गाड़ियां

Budget 2021: वाहन स्क्रैप योजना का हुआ ऐलान, हटेंगी 20 साल पुराने निजी गाड़ियां
X
Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2021 लोकसभा में पेश कर रही हैं। जिसमें पुरानी गाड़ियों को सड़कों से हटाने के लिए 'स्क्रैप योजना' घोषित की गई है।

Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को बजट 2021 लोकसभा में पेश कर रही हैं। जिसमें पुरानी गाड़ियों को सड़कों से हटाने के लिए 'स्क्रैप योजना' घोषित की गई है। सरकार देश में प्रदूषण की बढ़ती समस्या के तहत 'स्क्रैप योजना' लाई है।

आपको बता दें, 'क्लीन एयर' को ध्यान में रखते हुए 'स्क्रैप पॉलिसी' के मद्देनजर 20 साल पुरानी निजी गाड़ियों व 15 साल पुरानी कमर्शियल गाड़ियों को ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर पर जांच के लिए जाना होगा।

हाल में राजमार्ग मंत्रालय और सड़क परिवहन ने सरकारी वाहनों के लिए 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप (कबाड़ करने) में भेजने की नीति को मंजूर कर दिया। मंत्रालय के इस फैसले से केंद्र, राज्य सरकारों व पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में इस्तेमाल होने वाले 15 साल पुरानी गाड़ियों को हटाना होगा। वैसे इस नीति का पालन अप्रैल 2022 से लागू होना है।

इस योजना का साल 2016 से था इंतजार

केंद्र सरकार ने मई 2016 में पुराने वाहनों को सड़क से हटाने के लिए स्वैच्छिक वाहन बेड़े आधुनिकीकरण कार्यक्रम (V-VMP) का मसौदा रखा गया था। सरकार का अनुमान है कि इस नीति के सबके लिए आने से सड़कों से 15 साल पुराने करीब 2.8 करोड़ वाहन हटाने में मदद मिलेगी। प्रदूषण से राहत आईआईटी बॉम्बे के एक अध्ययन के मुताबिक कुल वायु प्रदूषण में लगभग 70 प्रतिशत हिस्सेदारी वाहनों से होने वाले प्रदूषण की है। ऐसे में पुराने वाहनों को कबाड़ में भेजने पर वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

सस्ती होंगे वाहन

सड़क परिवहन मंत्रालय का अनुमान है कि कबाड़ योजना से रिसाइकल कच्चा माल उपलब्ध होगा। इससे वाहनों की लागत में 30 प्रतिशत तक की कमी आने का अनुमान है।

Tags

Next Story