Budget 2022: बजट के बाद वित्त मंत्री ने की PC, बोलीं- टैक्स ना बढ़ाना बड़ी राहत, पीएम ने दिया था आदेश

Budget 2022: बजट के बाद वित्त मंत्री ने की PC, बोलीं- टैक्स ना बढ़ाना बड़ी राहत, पीएम ने दिया था आदेश
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों के जवाब दिए। सबसे बड़ा सवाल टैक्सपेयर्स को राहत न देने पर पूछा गया। पीएम मोदी ने इस बजट को गरीब कल्याण के लिए बताया।

संसद में बजट (Budget In Parliament) पेश करने के बाद पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों के जवाब दिए। सबसे बड़ा सवाल टैक्सपेयर्स को राहत न देने पर पूछा गया। पीएम मोदी ने इस बजट को गरीब कल्याण के लिए बताया।

इनकम टैक्स से संबंधित सवाल पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डालना। इस बार भी वही निर्देश थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय बजट पर राज्यसभा सांसदों द्वारा 11 घंटे तक बहस की जाएगी। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीएसी को बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 फरवरी को जवाब देंगी।

वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमने टैक्स नहीं बढ़ाया। अतिरिक्त कर के माध्यम से एक पैसा कमाने की कोशिश नहीं की। पिछली बार प्रधानमंत्री का आदेश था कि कितना भी घाटा हो, महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ न डालें। इस बार भी वहीं आदेश मिले थे। उन्होंने कहा कि हमने सरकार की मंशा दिखाई है। एयर इंडिया विनिवेश हुआ। हमने जो कहा है, उसमें हम यथार्थवादी रहे हैं।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने टैक्स नहीं बढ़ाया। अतिरिक्त कर से एक पैसा कमाने की कोशिश नहीं की। पिछली बार प्रधानमंत्री का आदेश था कि कितना भी घाटा हो। लेकिन महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ न बढ़ाया जाए। इस बार भी सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदला नहीं किया है। लेकिन डिजिटल दौर को देश में लागने के प्रयास पर ज्यादा जोर दिया। डिजिटल करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी पर 30 फीसदी का टैक्स लगाया गया है।

Tags

Next Story