Budget 2022 : थरूर बोले- अच्छे दिनों के लिए 25 साल और इंतजार करना पड़ेगा, टिकैत ने दिया बड़ा बयान, जानिये किसने क्या कहा?

- कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बजट 2022 पर पहला रिएक्शन दिया। इसके बाद विपक्षी नेताओं ने भी प्रहार शुरू कर दिया। इसके बाद सत्ता पक्ष ने भी मोर्चा संभाल लिया। उधर, किसान नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पढ़िये किसने क्या कहा...
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की ओर से देश का बजट 2022-23 (Budget 2022) जारी होने के बाद से सत्ता और विपक्ष के बीच आमने-सामने का घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने बजट पर पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि यह बजट गीला पटाखा जैसा है। इसके अलावा किसान नेताओं की भी प्रतिक्रिया आ रही है। उधर, सत्ता पक्ष इन हमलों का जवाब देने के साथ ही बजट की सराहना कर रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, मैं बहुत नाराज हूं। ये एक गीला पटाखा जैसा है। डेढ़ घंटे के भाषण में कुछ नहीं था। मनरेगा का, रक्षा का, जनता के सामने आने वाली किसी भी अन्य जरूरी प्राथमिकताओं का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। अच्छे दिन के लिए भारत 100 पर होगा, जब हमें 25 साल का इंतजार और करना होगा।
Extremely disappointing, a damp squib! There seems to be absolutely nothing in this Budget. It's an astonishingly disappointing Budget. When you listen to the speech, no mention of MGNREGA, of Defence, of any other urgent priorities facing the public: Congress MP Shashi Tharoor pic.twitter.com/9g2cg6nz0T
— ANI (@ANI) February 1, 2022
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी मोदी को बधाई
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं, ये बजट समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है। अधोसंरचना विकास के लिए 35% से अधिक राशि बजट में बढ़ाई गई है इससे अधोसंरचना विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस कालखंड का यह अमृत बजट है, आज का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है। ये बजट सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर आधारित है, इसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है।
रिजिजू और नितिन गडकरी ने बताया ऐसा बजट...
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि यह बहुत समावेशी बजट है, यह बजट गरीबों, गांव, पूर्वोत्तर के लिए है। इस बजट में वित्तीय क्षेत्र में काफी रिफॉर्म लाए गए हैं। जिस तरह से अर्थव्यवस्था में रिकवरी हुई है, उस तरह से ये बहुत अच्छा बजट है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इनोवेशन, रिसर्च, स्टार्टअप को महत्व देते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ और निर्यात बढ़ाने को सोचकर नीतियां बनाई गई हैं। मुझे खुशी है कि नए राष्ट्रीय महामार्ग का निर्माण होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ने से रोजगार और नए भारत का निर्माण होगा।
चुनावी राज्य के सीएम योगी ने दी यह प्रतिक्रिया
सीएम योगी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाले बजट का हम स्वागत करते हैं। समाज के प्रत्येक तबके किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए एक प्रगतिशील बजट प्रस्तुत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। इस बजट में महिला सशक्तिकरण और उनके उन्नयन के लिए मिशन शक्ति के साथ-साथ अनेक कार्यक्रम प्रारंभ करने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि राज्यों को 50 वर्षों तक बिना ब्याज के ऋण की सुविधा देने का प्रावधान व वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। MSP और किसानों की आय को दो गुना करने के लक्ष्य को ये बजट पूरा करेगी। भारत के युवाओं को 60 लाख नौकरियां मिलेगी, जिससे उन्हें आगे बढ़ने में सहायता होगी।
किसान नेता राकेश टिकैत ने बोला हमला
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'अभी व्यापारियों को इसका फायदा हो रहा है जो कम क़ीमत में फसलों को ख़रीदकर MSP में महंगे क़ीमत में बेचती है।' उन्होंने कहा कि बजट का कुछ न कुछ फायदा होता है, लेकिन जितना दिखाया जाता है, उतना फायदा नहीं होता। दिखाते ज़्यादा हैं और मिलता कम है। हमने कहा कि एमएसपी गारंटी क़ानून बना दें, इस क़ानून से कम क़ीमत में फसलों की ख़रीद बंद होगी।
बजट का कुछ न कुछ फायदा होता है लेकिन जितना दिखाया जाता है उतना फायदा नहीं होता, दिखाते ज़्यादा हैं और मिलता कम है। हमने कहा MSP गारंटी क़ानून बना दें, इस क़ानून से कम क़ीमत में फसलों की ख़रीद बंद होगी: किसान नेता राकेश टिकैत (1/2) #Budget2022 pic.twitter.com/nIENddQRFS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2022
केंद्रीय मंत्री आठवले ने मांगा समर्थन, खड़गे बोले- ये अमीरों का बजट
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि बजट में 60 लाख नौकरियां देने और 80 लाख पक्के मकान बनाने का आश्वासन दिया गया है। ये बजट सभी वर्गों को न्याय और देश के विकास को गति देने वाला है। ये गतिमान बजट है, सबको इस बजट का समर्थन करना चाहिए। राज्यसभा के विपक्ष में नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस साल का बजट सिर्फ अमीरों का बजट है, इसमें गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है। पहले उन्होंने जो चीजें कही थीं, उसे दुबारा दोहराया है। उन्होंने कॉरपोरेट टैक्स घटाया, ये अमीरों का बजट है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS