बजट गोलमाल, जुमला और एक फ्लॉप फिल्म है: संजय राउत

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण (Nirmala Sitharaman) ने एक फरवरी को संसद में आम बजट 2022 पेश किया। बजट पेश किये जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में शिवसेना (Shiv Sena) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आम बजट को गोलमाल, जुमला और एक फ्लॉप फिल्म करार दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि ये बजट गोलमाल है, जुमला है और एक फ्लॉप फिल्म है। आम जनता को क्या मिला? उन्हें सिर्फ आश्वाषण और भाषण मिले हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात की भी जानकारी दी है कि तेलंगना के मुख्यमंत्री, सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने वाले हैं।
संजय राउत ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने वाले हैं। इसपर हमारा काम कुछ महीनों से चल रहा है। गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ बैठे, उनका एक फेडरेशन बने और 2024 में हम साथ मिलकर चुनाव लड़े।
आदित्य ठाकरे ने बजट को बताया घोषणा पत्र
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह बजट एक घोषणापत्र की तरह दिखता है, इस बजट में ज्यादातर घोषणाएं की गईं हैं और परिणाम देखना महत्वपूर्ण होगा। कई शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की गई है, लेकिन कोई समयरेखा नहीं दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS