Budget 2023: 'बजट नहीं इलेक्शन स्पीच...गरीब, बेरोजगार के लिए इसमें कुछ नहीं', मल्लिकार्जुन खड़गे

Budget 2023: बजट नहीं इलेक्शन स्पीच...गरीब, बेरोजगार के लिए इसमें कुछ नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे
X
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक फरवरी को साल 2023-24 का बजट संसद में पेश कर दिया है। इसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इलेक्शन स्पीच करार दिया है।

Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज एक फरवरी को साल 2023-24 का बजट संसद में पेश कर दिया है। इस बजट में कई तरह के ऐलान किए गए हैं और कई सेक्टरों में राहत देने की पूरी कोशिश की गई है। वहीं, इस बजट को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इलेक्शन स्पीच करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बजट दो-चार राज्यों के चुनाव को देखते हुए पेश किया गया है। यह बजट नहीं सिर्फ चुनाव की स्पीच है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले कहा था कि प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां देंगे। उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकारी भर्तियों को भरने के लिए भी कुछ भी नहीं हुआ। गरीब, बेरोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। बजट 2-4 राज्यों के चुनाव को देखते हुए पेश किया गया है। खड़गे ने कहा कि यह बजट नहीं इलेक्शन स्पीच है। उनकी जो भी बातें उन्होंने बाहर कही है वैसे जुमले इस बजट में डालकर इसका पुनरुच्चार किया है। बजट में महंगाई और मुद्रास्फीति में इजाफा है जिस पर ध्यान देना चाहिए था।

गौरतलब है कि संसद में 1 फरवरी 2023 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि यह बजट मजबूत नींव का निर्माण करेगा। इसके साथ ही इस बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। ये बजट वंचितों को वरीयता देता है। ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा।

Tags

Next Story