Budget 2020: जानें कब से शुरू हो रहा है संसद का बजट सत्र, इस दिन पेश होगा 'आम बजट'

Budget 2020: जानें कब से शुरू हो रहा है संसद का बजट सत्र, इस दिन पेश होगा आम बजट
X
Budget 2020: नया साल शुरू हो चुका है और ऐसे में संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 7 फरवरी तक चलेगा।

Budget 2020: नया साल शुरू हो चुका है और ऐसे में बजट सत्र को लेकर तारीख का ऐलान भी हो गया है। इस बार संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 7 फरवरी तक चलेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और पहला सत्र 7 फरवरी तक चलने की संभावना है। इसी दौरान आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। बजट सत्र 2 भागों में होगा।

पहला सत्र जनवरी-फरवरी और दूसरा मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा। संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सत्र की तारीखों की सिफारिश करने के बाद अंतिम तिथियां सरकार द्वारा अधिसूचित की जाएंगी।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली सीसीपीए की एक बैठक जल्द ही होने की संभावना है और इसके बाद सिफारिशें की जाएंगी। बजट सत्र संसद के संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और आर्थिक सर्वेक्षण उसी दिन पेश किए जाने की संभावना है।

राष्ट्रपति का अभिभाषण

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में लौटने के बाद ये दूसरा बजट सत्र होगा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। जहां वो नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे।

क्या है आर्थिक सर्वेक्षण

आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्री के सलाहकारों द्वारा तैयार किया जाता है और केंद्रीय बजट से एक दिन पहले संसद में पेश किए जाने के अलावा कुछ नहीं है। आर्थिक सर्वेक्षण को नए मुख्य आर्थिक सलाहकार द्वारा तैयार किया जाता है। वित्त मंत्रालय का एक प्रमुख दस्तावेज आर्थिक सर्वेक्षण में पिछले 12 महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की समीक्षा की जाती है।

Tags

Next Story