बजट सत्र 2022: लोकसभा में फिर उठा पेगासस का मुद्दा, राहुल गांधी बोले- देश में एक ही शहंशाह

संसद (parliament) के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने एक बार फिर पेगासस मुद्दे को उठाया, इसके अलावा उन्होंने और कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस के जरिए देश की संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है। पीएम इजराइल जाते हैं और पेगासस लेकर आते हैं।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान कहा कि आप रोजगार देने की बात करते हैं। 2021 में 3 करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई। आज भारत 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सामना कर रहा है। आप मेड इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया की बात करते हैं। लेकिन युवाओं को वह रोजगार नहीं मिला। जो उन्हें मिलना चाहिए था। जो उनके पास था वह गायब हो गया है।
आगे कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं था। देश भर के युवा नौकरी की तलाश में हैं। आपकी सरकार उन्हें एक प्रदान करने में असमर्थ है। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में 3 मूलभूत बातें नहीं कही गई थीं। पहला और जिसे मैं सबसे महत्वपूर्ण मानता हूं। वह यह है कि अब दो भारत हैं। अब एक भारत नहीं है।
राहुल ने कहा कि एक भारत अत्यंत धनी लोगों के लिए है। जिनके पास अपार धन है, अपार शक्ति है, उनके लिए जिन्हें नौकरी की जरूरत नहीं है, जिन्हें पानी के कनेक्शन की जरूरत नहीं है, बिजली के कनेक्शन की जरूरत नहीं है, लेकिन उनके लिए जो देश की धड़कनों को नियंत्रित करें। और फिर गरीबों के लिए एक और भारत। इन दोनों भारत के बीच की खाई चौड़ी हो रही है। अब सिर्फ राजा की आवाज चलती है। मेरे परिवार ने देश की सेवा की। मेरे परदादा 15 साल तक जेल में रहे। सरकार को इतिहास का ज्ञान नहीं है। चीन को लेकर विदेश नीति में बड़ी गलती है। केंद्री की नीति की वजह से चीन और पाकिस्तान एक साथ आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS